बता दें कि बीते साल 14 अगस्त 2023 की दोपहर बजे खरसिया थाना क्षेत्र के देहजरी गांव एक साथ तीन लाश मिलने से पुलिस सकते में आ गई और मृतकों की शिनाख्ती में जुट गई। सोशल मीडिया में मृतकों फोटो वायरल होने के बाद बलरामपुर जिला अंतर्गत पास्ता थाना क्षेत्र के ग्राम बासेन (CG Unbelievable Case) निवासी एक टेलर अबुल हसन ने मृतक महिला को अपनी पत्नी रबिया व दोनों बच्चियों को गुलस्ता परवीन (5) व सीजरा परवीन (6) बताया। वहीं उसने बताया कि 8 अगस्त 2023 को उसकी पत्नी दोनों बेटियों को लेकर निकली थी।
इस बीच मोबाइल पर पति से बात होने पर उसने बच्चियों के साथ अपने मायके गढ़वा झारखंड जाने की बात कही थी। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। कुछ समय बाद जब टेलर ने अपने ससुराल फोन किया तो वहां उनके नहीं पहुंचने की बात कही गई। इस बीच उनकी काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ सुराग नहीं मिला। इस बीच खरसिया पुलिस ने प्रक्रिया पूरी कर तीनों शव अबुल हसन को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें
Rape and abortion: पत्नी बनाऊंगा कहकर किशोरी से किया बलात्कार, एक बार कराया अबॉर्शन, दोबारा हुई गर्भवती तो बोला- अब नहीं करूंगा शादी
CG Unbelievable Case: कहा-रोजगार की तलाश में चली गई थी राजस्थान
पुलिस की पूछताछ पर राबिया ने बताया कि घर की माली हालत ठीक नहीं होने पर वह अपने दो बच्चियों को लेकर रोजगार के लिए राजस्थान चली गई थी। वहां एक ठेकेदार के यहां मजदूरी का काम करती रही। उसने बताया कि मोबाइल भी ठेकेदार ने रख लिया था, जिससे वह घर में संपर्क नहीं कर पा रही थी। किसी तरह वह अपनी बच्चियों को लेकर घर लौटी। बडा सवाल: जिसका कफन-दफन हुआ, वो तीनों कौन?……एक साल पहले इन तीनों की मिली थी लाश, जिसे युवक ने अपनी पत्नी और बच्ची बताया था। सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने पर बलरामपुर के ग्रामीण ने तीनों शवों को उसकी पत्नी व दोनों बेटियों का बताया था। प्रक्रिया के बाद उसे शव सौंप दिया गया था। उसकी (CG Unbelievable Case) पत्नी व बच्चियां जिंदा लौट आई हैं तो पुलिस तीनों शवों की शिनाख्ती कर रही है।