जहां उनसे चोरी गए ट्रेलर के पुर्जे और कटिंग में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए हैं। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोरी की शिकायत 9 दिसंबर को ग्राम खैरपुर छिंदटिकरा निवासी महबूब खान (35 वर्ष) ने कोतरारोड़ पुलिस से दर्ज कराई थी।
CG Theft News: बीमारी ड्राइवर ट्रेलर हुई चोरी
CG Theft News: शिकायतकर्ता ने बताया कि उनका ट्रेलर ड्राइवर की बीमारी के कारण सारथी पेट्रोल पंप के पास खड़ा था। 6 दिसंबर की रात ट्रेलर वहीं पर थी, लेकिन अगली सुबह चोरी हो गया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज विवेचना शुरू की। इस बीच पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और ट्रेलर की गतिविधियों का पता लगाया।
प्रारंभिक जांच में कोतरा रोड पुलिस ने
घटनास्थल से लगे सीसीटीवी फटेज की जांच कर आरोपियों के रूट का निर्धारण कर जीपीएस ट्रेकिंग कर प्रयास किया गया। साथ ही मुखबीरों को सक्रिय कर सरहदी जिलों की
पुलिस को भी सूचित किया गया। इस दौरान थाना उरला (रायपुर) पुलिस को मौदहापारा निवासी शेख हमीद के यार्ड में ट्रेलर की अवैध कटिंग की जानकारी मिली। ऐसे में कोतरारोड और उरला पुलिस ने मिलकर योजना बनाई।
पुलिस टीम ग्राहक बनकर यार्ड संचालक शेख हमीद से मिले और फिर उरला के सोनडोंगरी क्षेत्र में स्थित यार्ड में छापा मारा। यार्ड में चोरी वाहन से जुड़े उपकरण बरामद किए। यार्ड की सीसीटीवी फुटेजे जांच कर आरोपी शेख हमीद से पूछताछ की। इसमें उसने ट्रेलर को राशीद खान द्वारा
चोरी करना व गाजी खान के माध्यम से यार्ड में रखना बताया। और उक्त ट्रेलर के डाला को अब्दुल रफीक उर्फ लाला खान को आगे बेचना बताया।