यह भी पढ़ें
CG Rain Alert: प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, अगले 72 घंटे जमकर बरसेंगे बादल…
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोडा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कया में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाया गया पुराने पुल का एक हिस्सा बारिश की वजह से बह गया है। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल घरघोड़ा से कया बस्ती की तरफ जाने वाला पुल था। यह पुल सिसरिंगा, कमतरा, तमतरा, सहसपुर सहित एक दर्जन से भी अधिक गांव को घरघोड़ा से जोड़ता था। CG Rainfall: बताया जा रहा है कि पुल के बह जाने से गांव का संपर्क घरघोड़ा से टूट गया है। ग्रामीणों ने बताया कि रात में फुटहामुडा की तरफ से आने वाला मर्दननाला पूरी तरह उफान पर था। शुक्रवार की रात भर पुल के उपर से पानी बह रहा था। इस वजह से सुबह होते तक पानी के तेज बहाव ने रईघाट पुल के एक हिस्से के मिट्टी अपने साथ बहा कर ले गया। इससे अधिकांश बच्चे स्कूल जाने से वंचित रह गए।