रायगढ़

Chhattisgarh News: तेज बारिश से कमजोर हुआ पुल खिलौने की तरह ढह गया, बढ़ी लोगों की परेशानी

Chhattisgarh News: रायगढ़ जिले में शुक्रवार शाम से रूक-रूक कर लगातार बारिश होने से घरघोड़ा ब्लाक में आने वाले कया गांव नाले पर बना पुल बह गया। पुल के बह जाने से ग्रामीणों का आवागमन काफी प्रभावित हो गया है

रायगढ़Aug 25, 2024 / 03:29 pm

Shradha Jaiswal

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शुक्रवार शाम से रूक-रूक कर लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश के बीच घरघोड़ा ब्लाक में आने वाले कया गांव नाले पर बना पुल बह गया। यह पुल गांव के लोगों का आवागमन करने के लिए मुय मार्ग था। पुल के बह जाने से ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हो गया है।
यह भी पढ़ें

CG Rain Alert: प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, अगले 72 घंटे जमकर बरसेंगे बादल…

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोडा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कया में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाया गया पुराने पुल का एक हिस्सा बारिश की वजह से बह गया है। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल घरघोड़ा से कया बस्ती की तरफ जाने वाला पुल था। यह पुल सिसरिंगा, कमतरा, तमतरा, सहसपुर सहित एक दर्जन से भी अधिक गांव को घरघोड़ा से जोड़ता था।
CG Rainfall: बताया जा रहा है कि पुल के बह जाने से गांव का संपर्क घरघोड़ा से टूट गया है। ग्रामीणों ने बताया कि रात में फुटहामुडा की तरफ से आने वाला मर्दननाला पूरी तरह उफान पर था। शुक्रवार की रात भर पुल के उपर से पानी बह रहा था। इस वजह से सुबह होते तक पानी के तेज बहाव ने रईघाट पुल के एक हिस्से के मिट्टी अपने साथ बहा कर ले गया। इससे अधिकांश बच्चे स्कूल जाने से वंचित रह गए।

CG News: हाथी प्रभावित है इलाका

गांव के ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कया क्षेत्र में वर्तमान समय में 29 हाथियों का दल जंगलों में विचरण कर रहा है। बटुराकछार एक एक हिस्सा भी हाथी प्रभावित क्षेत्र में आता है। कया बस्ती के पास पुल का एक हिस्सा पानी में बह जाने से अब लोगों को बटुराकछार वाले इसी रास्ते का उपयोग करना पड़ रहा है। ऐसे में इस मार्ग में आना जाना करने में हाथियों का डर बना हुआ है।

Hindi News / Raigarh / Chhattisgarh News: तेज बारिश से कमजोर हुआ पुल खिलौने की तरह ढह गया, बढ़ी लोगों की परेशानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.