यह भी पढ़ें
CG road accident: सडक़ हादसे में 2 युवकों की मौत, एक ट्रेलर के पहिए में फंस गया तो दूसरे की बाइक से हो गई भिड़ंत
CG Road Accident: FIR दर्ज…
CG Road Accident: इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चंदगा निवासी शोभित राम चक्रवर्ती (45 वर्ष) सोमवार को दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक से कापू थाना क्षेत्र के ग्राम तालगांव गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शाम करीब 6 बजे वापस अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान गोलाबुड़ा के सड़कपारा मुख्य मार्ग पर पहुंचा था कि विपरीत दिशा से आ रही धान से भरे ट्रैक्टर के चालक विकास खुटिया ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। इससे शोभित चक्रवर्ती बाइक सहित सड़क में गिर जाने से उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा तैयार कर मंगलवार को पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही पुलिस ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।