scriptCG Rape News: पिकनिक मनाने गई युवती से छेड़खानी, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार | CG Rape News: Girl molested while going | Patrika News
रायगढ़

CG Rape News: पिकनिक मनाने गई युवती से छेड़खानी, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

CG Rape News: रायगढ़ जिले में सहेलियों के साथ पिकनिक मनाने गई युवती से छेड़खानी किए जाने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है।

रायगढ़Nov 03, 2024 / 03:24 pm

Shradha Jaiswal

Disgusting act, husband, wife, up news, shameful, porn video, porn site, video, dirty videos, up crime news, Agra News in Hindi
CG Rape News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सहेलियों के साथ पिकनिक मनाने गई युवती से छेड़खानी किए जाने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है। मामला जोबी पुलिस चौकी क्षेत्र की है।
यह भी पढ़ें

CG News: तीजा मिलन समारोह में CM साय समेत ये दिग्गज हुए शामिल, महिलाओं को दी शुभकामनाएं, देखें Photos

CG Rape News: पिकनिक मनाने गई युवती से छेड़खानी

CG Rape News: इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती ने अपने परिजनों के साथ 1 नवंबर को पुलिस चौकी जोबी में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने बताया कि वह अपनी सहेलियों के साथ गांव के पास स्थित पहाड़ पर पिकनिक मनाने गई थी। इस दौरान पास में कुछ युवक भी पिकनिक मना रहे थे। युवती के अनुसार दोपहर लगभग 2 बजे प्रदीप राठिया नामक युवक सब्जी मांगने के बहाने उनके पास आया। उसके इनकार करने पर वह वहां से चला गया।
इसके बाद प्रदीप अपने दो दोस्तों, कमलेश राठिया और महेंद्र राठिया के साथ वापस आया और युवती के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए छेड़खानी की। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कमलेश राठिया (26 वर्ष), प्रदीप कुमार राठिया (28 वर्ष) और महेंद्र राठिया (25 वर्ष) को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। अपराध के सबूत मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।

Hindi News / Raigarh / CG Rape News: पिकनिक मनाने गई युवती से छेड़खानी, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो