रायगढ़

CG Raod Accident: झाड़ियों में पड़ी थी लाश.. अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई मौत, दो दिन बाद बदबू आने पर हुआ खुलासा

CG Raod Accident: रायगढ़ जिले में एक बाइक में सवार चाचा-भतीजा को अज्ञात वाहन ठोकर मार दिया। इससे दोनों बाइक समेत झाड़ियों में गिर गए।

रायगढ़Dec 29, 2024 / 12:56 pm

Shradha Jaiswal

CG Raod Accident: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बाइक में सवार चाचा-भतीजा को अज्ञात वाहन ठोकर मार दिया। इससे दोनों बाइक समेत झाड़ियों में गिर गए। हादसे से एक की मौत हो गई तो दूसरा अचेत था। दो दिन बाद शव से बदबू आने पर मामले का खुलासा हुआ। वहीं उपचार के दौरान दूसरे की भी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

CG Accident: ट्रेलर और पिकअप में जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की दर्दनाक मौत

Accident News: बाइक सवार दो लोगों की हो गई मौत

CG Raod Accident: इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम औरदा निवासी हरीमन यादव पिता स्व. कार्तिक राम यादव (59 वर्ष) मालखरौदा के किसी व्यक्ति के अंडर में ईट बनाने का काम करता था। विगत 21 दिसंबर की सुबह भतीजा राजेंद्र यादव के साथ बाइक में बैठकर मालखरौदा पैसा लेने के लिए गया था।
जहां शाम को दोनों अपने घर लौट रहे थे। रात करीब 9 बजे के आसपास ग्राम बंदोरा के पास पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सहित चाचा-भतीजा सड़क किनारे झाड़ियों में गिर कर फंस गए। हादसे से राजेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं हरीमन यादव गंभीर रूप से घायल होकर कारण बेहोश हो गया। रात होने के कारण किसी को पता नहीं चला कि हादसा हुआ है। दो दिन बीत जाने पर राजेंद्र के शव से बदबू आने लगी।

बदबू आने पर हुआ खुलासा

इससे आसपास के लोगों नें जाकर देखा तो दोनों झाड़ियों में पडे़ थे। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मृतक राजेंद्र के शव को स्थानीय अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया और हरिमन को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शिनाख्त के लिए दोनों की फोटो सोशल मीडिया में वायरल की, तब जाकर परिजनों को पता चला।
इससे परिजन मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे। वहीं उपचार के दौरान शुक्रवार रात में हरिमन की मौत हो गई है। इससे चक्रधरनगर पुलिस ने शनिवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक हरिराम के परिजनों ने बताया कि दोनों ईट व्यवसायी से पैसे लेने के लिए निकले थे, लेकिन जब रात तक वापस नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू की।

Hindi News / Raigarh / CG Raod Accident: झाड़ियों में पड़ी थी लाश.. अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई मौत, दो दिन बाद बदबू आने पर हुआ खुलासा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.