रायगढ़

CG Railway Station: यात्रियों की सेहत से स्टॉल संचालक कर रहे खिलवाड़, बगैर परमिशन स्टेशन से ट्रेनों में चढ़ रहा खाना

CG Railway Station: रायगढ़ जिले में बगैर परमिशन व नियमों को ताक पर रखकर इन दिनों स्टाल संचालक ट्रेनों में खुला व पैकेट खाना चढ़ा रहे हैं।

रायगढ़Dec 22, 2024 / 01:25 pm

Shradha Jaiswal

CG Railway Station: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बगैर परमिशन व नियमों को ताक पर रखकर इन दिनों स्टाल संचालक ट्रेनों में खुला व पैकेट खाना चढ़ा रहे हैं। इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों को भी है, लेकिन इसके बाद भी इन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे एक तरफ रेलवे को राजस्व को नुकसान तो हो ही रहा है।
साथ ही दूसरी तरफ यात्रियों के सेहत से भी खिलवाड़ा किया जा रहा है। ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को खाना उपलब्ध कराने के लिए आईआरसीटीसी द्वारा चिन्हित स्टेशनों में खाना चढ़ाने के लिए लाइसेंस जारी किया जाता है।
यह भी पढ़ें

CG Railway Station: वेंडरों के लिए काम की खबर, अब रेलवे स्टेशन में बिना ड्रेस कोर्ड के दिखे तो… जानिए क्या नियम

CG Railway Station: भोजन की क्वालिटी तक की जांच नहीं

इसके एवज में जहां खाना तैयार होता है, वहां की साफ-सफाई से लेकर भोजन की क्वालिटी तक की जांच की जाती है, ताकि सफर के दौरान भोजन का सेवन करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे़, लेकिन विगत लंबे समय से रायगढ़ स्टेशन में खाना चढ़ाने का किसी भी संचालक के पास लाइसेंस नहीं है, फिर भी हर दिन 300 से 400 थाली भोजन ट्रेनों में चढ़ा रहे हैं।
इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों को भी है। इसके बाद भी इन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं बताया जा रहा है कि करीब एक साल पहले मन्ना किचन को आईआरसीटीसी द्वारा लाइसेंस जारी किया गया था, लेकिन अब लाइसेंस करीब छह माह से खत्म हो गया है। इसके बाद भी यहां से भोजन हर दिन चढ़ रहा है।

मिल रहा संरक्षण

रेलवे स्टेशन में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच के लिए अधिकारी भी है, लेकिन इसके बाद भी न तो इनकी कीचन की जांच हो रही है और न ही भोजन की। इससे जहां रेलवे के राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं तो वहीं यात्रियों के सेहत से भी खिलवाड़ कर रहे हैं।

रेलवे के कीचन में लटका है ताला

ट्रेनोें में भोजन सप्लाई के लिए आईआरसीटीसी द्वारा चिन्हित स्टेशनों को ही परमिशन दी जाती है। ऐसे में रायगढ़ स्टेशन में भी वेस्ट कीचन विगत छह माह से तैयार हो चुका है, लेकिन अभी तक इसकी शुरूआत नहीं हो सकी है। जिसका बेजा फायदा स्थानीय संचालक उठा रहे। सीनियर डीसीएम अनुराग सिंह ने कहा की बगैर परमिशन का अगर ट्रेनों में खाना चढ़ रहा है तो यह गलत है। इसकी तत्काल जांच कराता हूं।

Hindi News / Raigarh / CG Railway Station: यात्रियों की सेहत से स्टॉल संचालक कर रहे खिलवाड़, बगैर परमिशन स्टेशन से ट्रेनों में चढ़ रहा खाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.