यह भी पढ़ें
CG Railway Station: स्टेशनों में लिफ्ट और एस्केलेटर की संख्या बढ़ा रहा रेलवे, री-डेवलपमेंट का काम शुरू…
CG Railway News: 80 हजार मूल्य का तांबा तार बरामद
CG Railway News: इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 25 अक्टूबर को प्रार्थी अजय निकुंज, निवासी साडा कॉलोनी कोरबा, थाना पुसौर, जिला रायगढ़ ने थाना घरघोड़ा में शिकायत दर्ज कराया कि 16-17 अक्टूबर की मध्यरात्रि में अज्ञात चोरों ने ग्राम बरकसपाली रेलवे लाइन के पोल नंबर 40/2, 41/7 से लगभग 100 मीटर कैटनरी तांबा तार चोरी कर लिया। CG Railway News: पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध कर जांच शुरू की। जांच के दौरान संदिग्ध नोहर सिंह, निवासी कोगनारा को मुखबिर की सूचना के आधार पर हिरासत में लिया गया। सती से पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अपने साथी देवनाथ राठिया के साथ मिलकर बरकसपाली रेलवे लाइन से तांबा तार काटकर चोरी की थी। दोनों आरोपियों ने बांस और लोहे की आरी का उपयोग कर तांबा तार के टुकड़े किए थे। नोहर सिंह की निशादेही पर 30 मीटर कैटनरी तांबा तार और चोरी में प्रयुक्त आरी पत्ती बरामद की है।