CG Railway Station: इन दिनों उमस भरी गर्मी के चलते जहां लोग बेहाल नजर आ रहे हैं तो वहीं ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना का करना पड़ रहा है। रायगढ़ स्टेशन में इन दिनों रेल नीर की सप्लाई बेहद कम मात्रा की जा रही है। इससे हर एक-दो दिन में पानी का शार्टेज हो जा रहा है। इससे यात्रियों को स्टालों से रेल नीर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
यह भी पढ़ें
CG Railway Station: 470 करोड़ में सिटी सेंटर जैसा होगा स्टेशन, जनवरी से शुरू होगा निर्माण…
CG Railway Station: एजेंसी संचालक की मनमानी से बढ़ रही परेशानी
साथ ही बताया जा रहा है कि बिलासपुर से सप्लाई नहीं आने के कारण इस तरह की स्थिति निर्मित हुई है, जिसका खमियाजा यात्री तो भुगत ही रहे हैं। साथ ही स्टाल संचालकों को भी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शनिवार को प्लेटफार्म के लगभग सभी स्टाल में रेल नीर खत्म हो गया था। ऐसे में ट्रेन जब ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंचती है तो लोग पहले स्टाल की तरफ बढ़ते हैं, लेकिन वहां पानी नहीं होने की र्स्थिति में खाली बोतल लेकर प्लेटफार्म में लगे नलों की तरफ भागते नजर आते हैं। जिसको लेकर यात्रियों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। इस संबंध में यात्रियों से बात की गई तो उनका कहना था कि स्टेशन के नलों से आने वाले पानी कितना शुद्ध है, इसकी तो गारंटी है नहीं, इस कारण सफर के दौरान ज्यादातर बोतल बंद पानी का ही उपयोग करते हैं, लेकिन सप्लाई कम होने के कारण अब स्टेशन में रेल नीर भी नहीं मिल रहा है। इससे समस्या हो रही है। इस समस्या को दूर करने की पहल नहीं हो रही है।
यह भी पढ़ें