वह महासमुंद जिले के बुंदेलाभाठा का रहने वाला था। धरजरा गांव में मामा के घर रहकर कक्षा 11वीं की पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार रात बंसंत अन्य गांववालों के साथ हाथी देखने जंगल के पास गया था। अचानक हाथियों की दहशत से भगदड़ मची। अंधेरे में बंसंत खेत के कुएं में गिर गया। ग्रामीणों ने उसे कुएं से निकाला। वन विभाग की मदद से उसे सरायपाली अस्पताल ले गए।
यह भी पढ़ें
Crime News: झाड़ियों में मिली सड़ी गली लाश, इलाके में फैली सनसनी, 8-10 दिन पुराना है शव
हो चुकी थी मौत
अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। वन विभाग के डिप्टी रेंजर ने बताया कि हाथी मित्र दल हाथियों पर नजर रख रहा था। ग्रामीणों को जंगल में प्रवेश करने से मना किया गया था। इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग हाथी देखने पहुंचे। बता दें कि मंडलपुर और धरजरा गांव के पास का घना जंगल हाथियों के विचरण क्षेत्र में आता है। यहां हाथियों का आना-जाना लगा रहता है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। बसंत के बारे में बताया जा रहा है कि वह गरीब परिवार से था। उसके माता-पिता काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। वह मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था।