खरसिया से धरमजयगढ़ जाने वाली यह प्रमुख मार्ग है। ऐसे में उक्त मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं। मामले की जानकारी मिलते ही छाल थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस और छाल तहसीलदार अनुराधा पटेल मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने आनन-फानन में तत्कालिक रूप से उक्त जर्जर मार्ग (CG News) पर क्रस डलवा कर जेसीबी से मार्ग को चलने लायक बनवाया। तब जाकर चक्काजमा खत्म हुआ।
यह भी पढ़ें
Hindenburg Report: कांग्रेस का हल्लाबोल! बैरिकेड्स तोड़कर ED दफ्तर का घेराव करने पहुंचे भूपेश, जांच एजेंसियों को दी सख्त चेतावनी
CG News: सड़क पर गिर रहे लोग
ग्रामीणों ने बताया कि, इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जिस कारण बाइक और कार चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार लोग कीचड़ और मिट्टी के कारण गिर रहे हैं। आए दिन इस रोड पर दुर्घटनाएं हो रही है।CG News: एक बार हुआ था मरम्मत
क्षेत्रवासियों ने बताया कि, साल 2004 में एक बार इस सड़क की मरम्मत की गई थी। इसके बाद धीरे-धीरे सड़क खराब होने लगी। तब से लेकर अब तक किसी ने इस सड़क की ओर ध्यान नहीं दिया। हालांकि क्षेत्रवासी कई बार सड़क सुधार की मांग कर चुके हैं।इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े
1. भारत बंद का सरगुजा में रहा मिला-जुला असर, एसटी-एससी वर्ग ने किया चक्काजाम सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण में वर्गीकरण एवं क्रीमीलेयर लागू किए जाने के निर्णय के विरोध में अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज ने बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया था। यहां पढ़े पूरी खबर… 2. मैं मुख्यमंत्री को चुनौती देता हूं…हिम्मत है तो कांग्रेस-भाजपा नेताओं का नार्को टेस्ट कराएं बलौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रही है। राजधानी रायपुर में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने CBI जांच की मांग की है। यहां पढ़े पूरी खबर…