रायगढ़

CG News: रायगढ़ की 10 साल पुरानी सड़क बंद, अब यहां से आवागमन नहीं कर सकेंगे लोग, जानें वजह…

CG News: रेलवे अंडर ब्रिज को आवागमन के लिए प्रतिबंधित किया गया है। यहां आए दिन हो रहे हादसे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।

रायगढ़Oct 18, 2024 / 11:52 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: मालधक्का रोड स्थित अंडर ब्रिज से नाला गुजरने के कारण यहां बीच-बीच में परेशानी बढ़ जाती है। साथ ही कई बार तो इस नाले में गिरने से लोग घायल भी हो जाते हैं, जिसको देखते हुए रेलवे विभाग इसे बंद करने की कवायद शुरू कर दी है।

CG News: अंडरब्रिज से न करें आवागमन

हाल ही में रेलवे विभाग ने ब्रिज नंबर 119 को आम जनता के आवागमन के लिए प्रतिबंधित घोषित कर दिया है और इस सूचना को पुल के दोनों तरफ बड़े अक्षरों में अंकित कराया है, ताकि आमजन इस अंडरब्रिज से आवागमन न करें।
वहीं रेलवे की मानें तो यह अंडरब्रिज आवागमन के लिए नहीं बना था, बल्कि नाला के लिए बना था, लेकिन लोग इसे आम रास्ता मानते हुए इसका उपयोग करते हैं। जिसके चलते आए दिन कोई न कोई हादसा होते रहता है, लेकिन यह पुल जूटमिल, मिड्डूमुड़ा, बाजीराव पारा, सावित्री नगर, बेनी कुंज, ट्रांसपोर्ट नगर सहित अन्य मोहल्लों को मुख्य शहर से जोड़ता है।
ऐसे में अगर यह रास्ता बंद होता है तो लोगों को काफी समस्या का सामना करना पडे़गा। वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो विगत 60 सालों से इस अंडर ब्रिज को रास्ता के रूप में उपयोग किया जा रहा है। जिससे स्कूली बच्चे, कामगारों और स्थानीय लोगों के लिए यह पुल एक मुख्य मार्ग है। ऐसे में अब रेलवे के इस निर्णय के बाद क्षेत्र के निवासियों में आक्रोश पनप रहा है।
यह भी पढ़ें

CG News: स्कूल-सफाई कर्मचारियों का बड़ा ऐलान, सामूहिक आत्मदाह करने की दी चेतावनी, जानें मामला…

वैकल्पिक मार्ग से बढे़गी दूरी

CG News: इस संबंध में स्थानीय लोगों की मानें तो पूर्व में इस मार्ग से आटो भी आती-जाती थी, लेकिन विगत दिनों एक बाइक सवार के नाला में गिरकर घायल हो जाने के बाद, इस मार्ग में खंभा गाड़ दिया गया है, जिससे अब सिर्फ पैदल व बड़ी मुश्किल से बाइक निकल पाती है।
ऐसे में अगर रेलवे द्वारा पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है तो करीब आधा दर्जन मोहल्ले के लोगों को शहीद चौक से घुमकर आना पडे़गा, जिससे करीब दो किलोमीटर की दूरी बढ़ जाएगी। जिससे काफी परेशानी का सामना करना पडे़गा।
शहर के बीच स्थित मालधक्का रोड स्थित रेलवे अंडरब्रिज में हो रहे हादसे को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा इसे बंद करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में अब यहां बोर्ड लगाकर आम जनता के आवागन पर प्रतिबंधित किया है। ऐसे में अगर यह मार्ग बंद होता है तो सैकड़ों लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।

Hindi News / Raigarh / CG News: रायगढ़ की 10 साल पुरानी सड़क बंद, अब यहां से आवागमन नहीं कर सकेंगे लोग, जानें वजह…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.