रायगढ़

CG News: मायके गई पत्नी तो फांसी लगाने पेड़ पर चढ़ा पति, गांववालों के सामने करने लगा हाईवोल्टेज ड्रामा फिर… हुआ ये कांड

Raigarh News: एक व्यक्ति पारिवारिक विवाद के बाद आत्महत्या करने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि, हरिशंकर की पत्नी और बच्चों से पारिवारिक विवाद चल रहा है जिसके चलते उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई है।

रायगढ़Nov 12, 2024 / 03:25 pm

Khyati Parihar

CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पत्नी मायके चली गई, तो दुखी पति फांसी लगाने के लिए रस्सी लेकर पेड़ पर चढ़ गया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डायल-112 की टीम ने नीचे उतारा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
स्थानीय सरपंच ने पुलिस को जानकारी दी कि हरिशंकर का पत्नी और बच्चों से पारिवारिक विवाद चल रहा है। इससे उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई है। इस विवाद के बाद हरिशंकर सोमवार की सुबह रस्सी लेकर पेड़ पर फांसी लगाने की मंशा से चढ़ गया और किसी के रोकने पर गाली-गलौच करने लगा। सूचना मिलते ही डायल 112 के आरक्षक शैलेंद्र पैंकरा और वाहन चालक विशाल आवड़े तुरंत गोपालपुर मिडिल स्कूल के पास पहुंचे। जहां बरगद के पेड़ पर गांव का 56 वर्षीय हरिशंकर सिदार चढ़ा हुआ मिला।
यह भी पढ़ें

Gariaband News: 12 दिन तक घर के बाड़ी में सड़ती रही लाश, इस हाल में देखकर लोगों के उड़े होश

स्थिति को देखते हुए आरक्षक शैलेंद्र ने सीढ़ी और बस की व्यवस्था की। इसके हरिशंकर को समझाइश देकर सुरक्षित नीचे उतारा जा सका। इस अभियान में ग्रामीणों की सहायता से हरिशंकर को शांत किया गया और पुलिस उसे थाना लेकर आई। जहां उचित समझाइश के बाद उसे परिवार के साथ घर भेज दिया गया। इस पूरी घटना में आरक्षक शैलेंद्र पैंकरा और ईआरवी वाहन चालक विशाल आवड़े की सक्रिय भूमिका रही, जिन्होंने सूझबूझ से हरिशंकर की जान बचाई।

मौके पर जुटी लोगों की भीड़

इस घटना की जानकारी कुछ देर में ही पूरे गांव में फैल गई। ऐसे में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए थे। वहीं ग्रामीण अपनी-अपनी तरह से अधेड़ को बरगला कर नीचे उतरने की मिन्नत कर रहे थे, लेकिन ग्रामीण लोगों को अपशब्द कह रहा था। इससे ग्रामीणों में भी नाराजगी थी। अधेड़ के नीचे उतरने पर लोगों ने उसके सामने नाराजगी भी व्यक्त की।

Hindi News / Raigarh / CG News: मायके गई पत्नी तो फांसी लगाने पेड़ पर चढ़ा पति, गांववालों के सामने करने लगा हाईवोल्टेज ड्रामा फिर… हुआ ये कांड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.