यह भी पढ़ें
CG News: तीजा मिलन समारोह में CM साय समेत ये दिग्गज हुए शामिल, महिलाओं को दी शुभकामनाएं, देखें Photos
CG Accident News: बाइक में पीछे बैठा उसका भतीजा भी गंभीर रूप से घायल हो गया
जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटरापाली निवासी युधिष्ठिर राणा पिता मोतीलाल राणा (45 वर्ष) गुरुवार शाम करीब 6 बजे अपनी बाइक क्रमांक सीजी-13 एफ 4901 से अपने भतीजा संजय राणा को बाइक में पीछे बैठाकर चिटाकानी मेडिकल स्टोर दवाई लेने के लिए जा रहा था। इस दौरान जुर्डा-कोढीपारा मेन रोड के पास खड़े ट्रक क्रमांक सीजी-13 एआर 0518 में पीछे से जाकर टकरा गया। इससे सिर व अन्य जगह गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक में पीछे बैठा उसका भतीजा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने मौके पर पहुंचे और दोनों को उपचारके लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने युधिष्ठिर को मृत घोषित कर दिया। और संजय को गंभीर चोट लगने से भर्ती कर उपचार किया जा रहा है, हालांकि उसकी भी स्थिति नाजूक बताई जा रही है।