रायगढ़

CG News: सूने मकान से सोने चांदी सहित 1.50 लाख नगद चोरी, जांच में जुटी पुलिस

CG News;रायगढ़ शहर में सूने मकान में चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने शिक्षक के सूने मकान से सोने चांदी के जेवरात सहित 1 लाख 60 हजार का सामान पार कर दिया।

रायगढ़Oct 13, 2024 / 01:14 pm

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में सूने मकान में चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने शिक्षक के सूने मकान से सोने चांदी के जेवरात सहित 1 लाख 60 हजार का सामान पार कर दिया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दीनदयाल कालोनी ढिमरापुर निवासी मोचन राम साहू ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें

CG News: 50 की जगह अब जोड़ने होंगे 60 लाख सदस्य, जेपी नड्डा ने दिया टारगेट…

CG News: चोरों के खिलाफ FIR दर्ज

CG News: रिपोर्ट में बताया कि वह शासकीय माध्यमिक शाला राबो में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। बीते दिनों वे मकान में ताला लगा कर पूरे परिवार के साथ धोबनी गया हुआ था। इस बीच किराएदार ने उसे फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ है। इस सूचना के बाद वह रायगढ़ स्थित अपने मकान पहुंचा तो देखा कि मुख्य दरवाजा के अलावा अंदर का ताला टूटा हुआ था। साथ ही आलमारी खुली हुई थी और घर सारा सामान बिखरा पड़ा था।
अज्ञात चोरों ने सोने का चेन, अंगूठी 2 नग, लाकेट 2 नग, कान की बाली 1 जोडी, चांदी का छोटी बड़ी ह्यह्यायल 4 जोडी, करधन 2 नग, चांदी के कई अंगूठी, छल्ला वजन करीब 01 किलो कीमती करीबन 50 हजार के अलावा नगदी रकम 50 हजार को मिलाकर 1 लाख 60 हजार से अधिक की चोरी कर ले गए। मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305 (ए) 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raigarh / CG News: सूने मकान से सोने चांदी सहित 1.50 लाख नगद चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.