रायगढ़

CG Murder Case: चरित्र शंका से परेशान होकर पत्नी ने कर दी पति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

CG Murder Case: रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में हुए एक युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

रायगढ़Nov 19, 2024 / 01:06 pm

Shradha Jaiswal

CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में हुए एक युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। दरअसल पति अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। वह जब मेला जाने की बात कही पर पति के साथ फिर से चरित्र शंका को लेकर विवाद हो गया। इससे तैश में आकर पत्नी ने धारदार हथियार से वार करते हुए पति की हत्या कर दी।
CG Murder Case: इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुडे़ग निवासी निलांबर यादव पिता उदयराम यादव (35 वर्ष) के परिजन गांव में आयोजित मेला देखने गए थे। सुबह जब वे घर पहुंचे तो निलांबर की खून से लतपथ लाश रविवार की सुबह उसके ही घर में संदिग्श परिस्थिति में मिली थी। मृ़तक के गले में धारदार हथियार के निशान थे। परिजनों ने इसकी सूचना लैलूंगा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें

CG murder case: बेदम पिटाई से घायल युवक का हुआ एक्सीडेंट, डॉक्टर ने मौत की वजह बताई तो पुलिस ने भैया-भाभी को भेजा जेल

CG Murder Case: आरोपी पत्नी गिरफ्तार…

वहीं घटना स्थल का जायजा लेते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और घटना के संबंध में परिजनों व आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। हालांकि प्रारंभिक पूछताछ में कुछ भी पता नहीं चला। ऐसे में पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। इस बीच मृतक के चचेरे भाई सेतराम राउत ने बताया कि निलांबर आठ साल पहले तिलासो माझी को पत्नी बनाकर घर लाया था। दोनों का चार साल का बेटा भी है। घटना के दिन गांव में कार्तिकेश्वर मेला था, जहां परिवार के अन्य सदस्य गए थे।
घटना स्थल की गहन पड़ताल और डॉग स्क्वाड की मदद से सबूत जुटाए गए। पूछताछ के दौरान पत्नी तिलासो माझी पर शक गहराया। पुलिस की पूछताछ में तिलासो ने स्वीकार किया कि उसने 16 नवंबर की सुबह अपने पति निलांबर यादव की हत्या की। उसने बताया कि मेला देखने के बाद रात तीन बजे वह घर लौटी और पति के साथ सो गई। सुबह जब वह दोबारा मेला जाने की तैयारी कर रही थी, तो दोनों में झगड़ा हुआ। चरित्र शंका और प्रताड़ना से परेशान होकर उसने घर में रखी टांगी से निलांबर के गले पर वार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या में प्रयुक्त टांगी बरामद

मामला का खुलासा होने के बाद आरोपी तिलासो माझी ने हत्या में प्रयुक्त टांगी को पुलिस के सामने पेश किया। इसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं पुलिस ने हत्या के मामले में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

मामला सुलझाने में इनकी रही भूमिका

इस मामले को सुलझाने में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में इस मामले का पटाक्षेप हुआ। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े, उप निरीक्षक मानकुंवर सिदार, सहायक उपनिरीक्षक चंदन नेताम, प्रधान आरक्षक रामरतन भगत, जयशरण चन्द्रा आरक्षक मयाराम राठिया, सुरेश मिंज त्वरित कार्रवाई और दक्षता की प्रशंसा की जा रही है।

Hindi News / Raigarh / CG Murder Case: चरित्र शंका से परेशान होकर पत्नी ने कर दी पति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.