CG Murder Case: इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुडे़ग निवासी निलांबर यादव पिता उदयराम यादव (35 वर्ष) के परिजन गांव में आयोजित मेला देखने गए थे। सुबह जब वे घर पहुंचे तो निलांबर की खून से लतपथ लाश रविवार की सुबह उसके ही घर में संदिग्श परिस्थिति में मिली थी। मृ़तक के गले में धारदार हथियार के निशान थे। परिजनों ने इसकी सूचना लैलूंगा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें
CG murder case: बेदम पिटाई से घायल युवक का हुआ एक्सीडेंट, डॉक्टर ने मौत की वजह बताई तो पुलिस ने भैया-भाभी को भेजा जेल
CG Murder Case: आरोपी पत्नी गिरफ्तार…
वहीं घटना स्थल का जायजा लेते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और घटना के संबंध में परिजनों व आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। हालांकि प्रारंभिक पूछताछ में कुछ भी पता नहीं चला। ऐसे में पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। इस बीच मृतक के चचेरे भाई सेतराम राउत ने बताया कि निलांबर आठ साल पहले तिलासो माझी को पत्नी बनाकर घर लाया था। दोनों का चार साल का बेटा भी है। घटना के दिन गांव में कार्तिकेश्वर मेला था, जहां परिवार के अन्य सदस्य गए थे। घटना स्थल की गहन पड़ताल और डॉग स्क्वाड की मदद से सबूत जुटाए गए। पूछताछ के दौरान पत्नी तिलासो माझी पर शक गहराया। पुलिस की पूछताछ में तिलासो ने स्वीकार किया कि उसने 16 नवंबर की सुबह अपने पति निलांबर यादव की हत्या की। उसने बताया कि मेला देखने के बाद रात तीन बजे वह घर लौटी और पति के साथ सो गई। सुबह जब वह दोबारा मेला जाने की तैयारी कर रही थी, तो दोनों में झगड़ा हुआ। चरित्र शंका और प्रताड़ना से परेशान होकर उसने घर में रखी टांगी से निलांबर के गले पर वार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।