यह भी पढ़ें
CG News: अब हमेशा के लिए दिखती रहेगी बस्तर दशहरा की विश्व प्रसिद्ध परंपरा की झलक, देखें तस्वीरें
CG Fraud News: आरोपी गिरफ्तार…
CG Fraud News: शिकायत में बताया कि वह अपने पिता की कृषि भूमि के लिए केसीसी लोन लेने की प्रक्रिया शुरू की थी। करीब दो माह पहले रवि महंत नामक व्यक्ति उनके घर आया और खुद को एक्सिस बैंक का एजेंट बताते हुए लोन दिलाने का आश्वासन दिया। रवि महंत ने एक्सिस बैंक शाखा भेण्ड्रा घरघोड़ा से 4 लाख 40 हजार का केसीसी लोन स्वीकृत कराया। लोन की राशि पुरषोत्तम राठिया के खातों में जमा की गई। लेकिन जब पुरषोत्तम ने लोन वापस करने की बात कही, तो रवि ने सभी बैंक दस्तावेज, पासबुक, एटीएम कार्ड और चेकबुक अपने पास जमा करवा लिए। इसके बाद रवि महंत ने एटीएम और नेट बैंकिंग के जरिए 4.10 लाख रुपए अलग-अलग तरीकों से निकाल ली।
इसमें से 3 लाख रघुवीर राठिया के खाते में ट्रांसफर किया गया। मामले की शिकायत पर घरघोड़ा पुलिस ने धारा 316(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान आरोपी रवि महंत और ग्राम रोडोपाली के सरपंच रघुवीर राठिया ने पूछताछ में अपराध करना स्वीकार किया।