रायगढ़

CG Fraud News: लोन दिलाने के नाम पर ग्रामीण से 4 लाख 10 हजार ठगे, आरोपी गिरफ्तार

CG Fraud News: रायगढ़ जिले में घरघोड़ा पुलिस ने केसीसी लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 4.10 लाख रुपए की ठगी की थी।

रायगढ़Dec 28, 2024 / 02:09 pm

Shradha Jaiswal

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में घरघोड़ा पुलिस ने केसीसी लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 4.10 लाख रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने नगदी, एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज जब्त किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रोडोपाली निवासी पुरषोत्तम राठिया ने बीते गुरुवार को घरघोड़ा पुलिस ने मामले की शिकायत की।
यह भी पढ़ें

CG News: अब हमेशा के लिए दिखती रहेगी बस्तर दशहरा की विश्व प्रसिद्ध परंपरा की झलक, देखें तस्वीरें

CG Fraud News: आरोपी गिरफ्तार…

CG Fraud News: शिकायत में बताया कि वह अपने पिता की कृषि भूमि के लिए केसीसी लोन लेने की प्रक्रिया शुरू की थी। करीब दो माह पहले रवि महंत नामक व्यक्ति उनके घर आया और खुद को एक्सिस बैंक का एजेंट बताते हुए लोन दिलाने का आश्वासन दिया। रवि महंत ने एक्सिस बैंक शाखा भेण्ड्रा घरघोड़ा से 4 लाख 40 हजार का केसीसी लोन स्वीकृत कराया।
लोन की राशि पुरषोत्तम राठिया के खातों में जमा की गई। लेकिन जब पुरषोत्तम ने लोन वापस करने की बात कही, तो रवि ने सभी बैंक दस्तावेज, पासबुक, एटीएम कार्ड और चेकबुक अपने पास जमा करवा लिए। इसके बाद रवि महंत ने एटीएम और नेट बैंकिंग के जरिए 4.10 लाख रुपए अलग-अलग तरीकों से निकाल ली।
इसमें से 3 लाख रघुवीर राठिया के खाते में ट्रांसफर किया गया। मामले की शिकायत पर घरघोड़ा पुलिस ने धारा 316(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान आरोपी रवि महंत और ग्राम रोडोपाली के सरपंच रघुवीर राठिया ने पूछताछ में अपराध करना स्वीकार किया।

आरोपियों से एटीएम कार्ड जब्त

मामले की विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी रवि महंत से 1 हजार रुपए और एटीएम कार्ड जब्त किया। वहीं रघुवीर राठिया से 12 सौ रुपए व कुल 2,200 की नगदी और अन्य सामग्री बरामद की गई।

यह आरोपी गिरतार

रविदास महंत (28 वर्ष), पिता जुगनूदास महंत, निवासी पेंड्री, थाना हसौद, जिला सक्ति का निवासी है। वहीं रघुवीर राठिया (55 वर्ष) पिता स्व. रायसिंह राठिया निवासी रोडोपाली थाना तमनार का निवासी है। पुलिस ने आरोपियों को गिरतार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Hindi News / Raigarh / CG Fraud News: लोन दिलाने के नाम पर ग्रामीण से 4 लाख 10 हजार ठगे, आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.