CG Elephant News: हाथियों की मौत पर वन्यप्राणी प्रेमी भड़के
CG Elephant News: पर्यावरण कार्यकर्ता नितिन सिंघवी ने इस घटना को ‘वन्यजीव संरक्षण की असफलता’ करार दिया। उन्होंने कहा, ’’जंगल में झूलते बिजली के तार वन्यजीवों के लिए जानलेवा बन गए हैं। पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की लापरवाही के कारण हाथियों की जान चली गई। मैंने जनहित याचिका भी दायर की थी ताकि तारों को ऊंचा किया जाए, लेकिन अभी तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। CG Elephant News: पूर्व आईएफएस अधिकारी के.के. बिसेन ने कहा, यह घटना बिजली कंपनी और वन विभाग की संयुक्त जिमेदारी है। इस प्रकरण में इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड पूर्णत: जिमेदार है। क्योंकि, इस बोर्ड को अपने प्रोडक्ट को उपभोक्ता तक पहुंचाने में पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए, जो उन्होंने नहीं किया है। आज हाथियों की जान गई है, भविष्य में मानवों, अन्य जंगली और पालतू मवेशियों की जान जाएगी। अत: उन्हें अपने तंत्र को पुता करना ही होगा।