यह भी पढ़ें
CG light metro: रायपुर-दुर्ग के बीच रशियन टेक्नोलॉजी पर चलेगी लाइट मेट्रो ट्रेन, रूस-रायपुर नगर निगम में MoU
CG Durga Pandal: बता दें कि समिति के आशीष ताम्रकार ने बताया कि इस बार तमिलनाडू के कोयंबटूर में बने हठ योगी भोले नाथ के मंदिर के रूप में पंडाल तैयार होगा। यह पंडाल करीब 40 फीट ऊंचा बनेगा। इसमें दूर से ही भोलेनाथ की तस्वीर दिखाई देगी और उसके अंदर में मां जगत जननी को विराजमान किया जाएगा। वहीं गांधी गंज में भी हर बार अलग थीम पर पंडाल तैयार होता है। जहां बड़ी संया में लोग पंडाल देखने के लिए पहुंचते हैं। इस बार यहां तिरुपति बालाजी मंदिर के तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। जो लोगों को रायगढ़ में रहते हुए तिरुपति बालाजी का दर्शन कराएगा। इस भव्य पंडालों में माता की भव्य प्रतिमा भी विराजमान होगी, जो लोगों को बरबस ही अपने तरफ आर्कषित करेगी। इसके साथ ही सांवड़िया परिसर में भी इस बार रायगढ़ की पहचान संगीत कला को ध्यान में रखते हुए गीटार का रूप दिया जा रहा है जो सभी पंडालों से हटकर होगा। इसके साथ ही शहर के अन्य चौक-चौराहों पर पंडाल तैयार हो रहे हैं।
बाहर से बुलाए गए हैं कलाकार
दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियेां का कहना है कि इतने भव्य पंडाल तैयार करने के लिए इस बार कोई कोलकाता तो कोई बिहार सहित अन्य राज्यों से कारीगरों को बुलाएं हैं, जो विगत 15 दिन से इस आधुनिक पंडालों को तैयार करने में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इन पंडालों को तैयार होने में अभी 10 से 12 दिन और लग जाएंगे, जिससे कारीगरों द्वारा दिन-रात काम किया जा रहा है। ताकि नवरात्र शुरू होते तक पंडाल भी तैयार हो जाए।इन स्थानों पर तैयार हो रहे पंडाल
शहर के लगभग प्रत्येक चौक-चौराहों पर मां दुर्गा को स्थापित किया जाता है, जिसके चलते लगभग सभी जगह पंडाल तैयार हो रहा है। जिसमें गांधी गंज, संजीवनी अस्पताल परिसर, चक्रधर नगर चौक, अबेडकर चौक, बावली कुंआ, केवडाबाड़ी चौक, कोतरा रोड, सत्तीगुढ़ी चौक, जूटमिल चौक सहित अन्य स्थानों में मां जगत जननी विराजमान होंगी। शहर में दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर दुर्गा पूजा समितियों द्वारा एक से बढ़कर एक पंडाल तैयार किया जा रहा हैं। इस बार कहीं कहीं तिरुपति बालाजी मंदिर तो कहीं कोयंबटूर के हठ योगी तो कहीं संगीत को ध्यान में रखते हुए गीटार जैसे आकार का पंडाल बनाया जा रहा है। यह लोगों का आकर्षण का केंद्र रहेगा।