बुधवार को मृतका का अंतिम संस्कार रायगढ़ में किया गया। परिजनों का आरोप है कि रायगढ़ के जिस निजी अस्पताल में उसे भर्ती किया गया था वहां उपचार में भी लापरवाही बरती गई। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डेंगू से मौत होने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है उनके पास इस बात की रिपोर्ट नहीं आई है।
क्या कहते हैं पार्षद
इंदिरा नगर मोहल्ले के पार्षद आरिफ हुसैन का कहना है कि महिला की मौत डेंगू की वजह से हुई है। वहीं उनका कहना है कि डेंगू लगातार बढ़ रहा है। इसके रोकथाम के लिए जिला प्रशासन व नगर निगम पूरी तरह से सुस्त हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डेंगू रोकथाम के लिए गंभीर नहीं है। यहीं कारण है कि इसके केस लगातार बढ़ रहे हैं। यह भी पढ़ें
CG Health Alert: स्वाइन फ्लू और डेंगू का कहर! इस जिले मिले में 18 नए मरीज, इधर डायरिया, कोरोना ने बढ़ाई टेंशन
इन क्षेत्रों के लोग ज्यादा हुए प्रभावित
जुलाई से अगस्त माह के बीच शहर में डेंगू को लेकर करीब आधा दर्जन क्षेत्र इन दिनों हॉट स्पॉट बन गए थे। इसमें गौरीशंकर मंदिर क्षेत्र, बड़पारा क्षेत्र, पैलेस रोड, कोष्टापारा, चांदनी चौक, लालटंकी क्षेत्र इसके अलावा ढिमरापुर, उर्दना कोतरारोड क्षेत्र सहित अन्य जगह शामिल थे।CG Dengue Case: निगम का दावा, चलाया जा रहा अभियान
लगातार बढ़ रहे डेंगू के बीच नगर निगम के द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि डेंगू नियंत्रण के लिए चरणबद्ध कार्य किए जा रहे हैं। फागिंग मशीन से धुआं, इसके बाद एंटी लार्वी साइट लिक्विड और मेलाथियान पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह 7 बजे से 10.30 बजे तक अभियान चलाया गया। इस दौरान वार्ड 17 के बीड़पारा, जय हिंद गली, किरोड़ीमल कालोनी, लाल टंकी के सामने थाना रोड सदर हटरी, यातायात थाना क्षेत्र सहित विभिन्न कालोनी में अभियान चलाया गया। पहले फागिंग से धुंआ की गया। इसके बाद टेमीफोस लिक्विड का स्प्रे और मेलाथियान पाउडर का छिड़काव किया गया। निगम की टीम द्वारा संबंधित क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे भी किया गया और रुके हुए साफ पानी को खाली कराते हुए एंटी लार्वी साइट दवा एवं पाउडर का छिड़काव किया गया।
डेंगू रोकथाम के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं दवा का छिड़काव भी कराया जा रहा है। डेंगू से मौत होने की जानकारी नहीं मिली है।