scriptCG Crime: पुरानी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला कर आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस | CG Crime: Two boys attacked a young man with lethal weapons | Patrika News
रायगढ़

CG Crime: पुरानी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला कर आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस

CG Crime: आरोपियों ने गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देते हुए डंडे और मुक्के से युवक पर हमला कर आरोपी फरार हो गए।

रायगढ़Oct 18, 2024 / 12:14 pm

Laxmi Vishwakarma

Crime News

CG Crime

CG Crime: पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। आहत युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है।

CG Crime: जानें पूरा मामला

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 13 अक्टूबर को इसरार खान, निवासी नवागढ़, जिला जांजगीर-चांपा ने अपने छोटे भाई रियाज खान पर हमले की रिपोर्ट कोतरा रोड पुलिस से की। इसरार ने बताया कि मारपीट की घटना में रियाज खान बुरी तरह घायल है। उसका उपचार वर्तमान में जिंदल अस्पताल पतरापाली में चल रहा है।
प्रार्थी के अनुसार घटना की जानकारी उनके भाई के मित्र कैलाश द्वारा 13 अक्टूबर सुबह 5 बजे दी गई, जब उसने फोन पर बताया कि रियाज खान को भानुप्रताप अस्पताल लाया गया है। इसरार खान और उनकी मां अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि रियाज खान के सिर, कान और आंखों पर गंभीर चोटें हैं। रियाज खान के दोस्त प्रकाश जाते और कुणाल पटेल भी इस घटना में घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में दिलाई गई शपथ, CM साय ने मंच से किया हितग्राहियों को सामग्री का वितरण

पुराने रंजिश के चलते हुआ हमला

पूछताछ में पता चला कि 13 अक्टूबर के करीब 2:30 बजे रियाज खान के साथ रायगढ़ से लौट रहे थे, तब सरायपाली ओवर ब्रिज के पास कोसमपाली निवासी समीर उर्फ राजा चौहान और बंटी चौहान समेत अन्य आरोपियों ने उन पर पुरानी रंजिश के चलते हमला कर दिया।
आरोपियों ने गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देते हुए डंडे और मुक्के से रियाज खान पर हमला किया। पुलिस ने मामले में धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।

फरार आरोपियों की जांच में जुटी पुलिस

CG Crime: आहत रियाज का ईलाज कर रहे डॉक्टर ने उसे बयान देने योग्य नहीं बताया और मेडिकल रिपोर्ट पर उसके चोट को गंभीर प्रकृति लेख किया गया है। प्रकरण में धारा 109 जोड़ कर आरोपियों की धरपकड़ की गई।
आरोपी समीर उर्फ राजा चौहान (22 वर्ष) और जयकिशन उर्फ बंटी चौहान (19 वर्ष) को पुलिस ने उनके गांव कोसमपाली से गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। आरोपियाें की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा भी जब्त कर लिया गया है। वहीं मामले में फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

Hindi News / Raigarh / CG Crime: पुरानी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला कर आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो