रायगढ़

CG Crime News: शिक्षक के घर से दिनदहाड़े 8 लाख के जेवर की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

CG Crime News: रायगढ़ जिले में इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोचन नगर कालोनी के एलआईजी 32 में सेवानिवृत शिक्षक सीताराम देवांगन अपने परिवार के साथ रहते हैं।

रायगढ़Oct 24, 2024 / 05:13 pm

Shradha Jaiswal

theft

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोचन नगर कालोनी के एलआईजी 32 में सेवानिवृत शिक्षक सीताराम देवांगन अपने परिवार के साथ रहते हैं। सेवानिवृत शिक्षक का एक बेटा डोंगीपानी स्कूल में व्याख्याता के पद पर पदस्थ है। रिटायर्ड शिक्षक प्रथम तल में रहते हैं, जबकि बेटा बहु भू-तल में रहते हैं।
यह भी पढ़ें

CG Crime: गणेश पंडाल में लहराया तलवार-चाकू, दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दबोचा

CG Crime News: आलमारी से पार हो गए जेवर

CG Crime News: बुधवार की सुबह करीब साढ़े 9 से 10 बजे के बीच पूरा परिवार प्रथम तल में बैठ कर नाश्ता कर रहे थे। इस बीच नीचे रहने वाली उनकी बहु प्रथम तल में नाश्ता के लिए थी। नाश्ता के बाद वह जब नीचे आई तो कमरा पूरी तरह से अस्त-व्यस्त था। वहीं आलमारी भी खुली हुई थी और उसकी में चाबी लटकी हुई थी। अनहोनी की आशंका को लेकर जब वह आलमारी के पास पहुंची और लॉकर खोल कर देखी तो उसमें रखे जेवर नहीं थे। ऐसे में तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी।
CG Crime News: सूचना मिलते ही प्रथम तल में मौजूद घर के सदस्य नीचे आए और वे भी नीचे का नजारा देख कर अवाक रह गए। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि उक्त परिवार ने आलमारी में करीब आठ लाख रुपए का जेवर रखा था, जो नहीं है। इसे अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई

जेवर को ही लेकर भागे, नगद पर नहीं पड़ी नजर

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो इस बात का खुलासा हुआ कि अज्ञात चोरों के द्वारा आलमारी के लॉकर में रखे जेवर को ही चोरी कर ले गया है। वहीं लॉकर में ही करीब 3 हजार रुपए नगद थे, इस पर चोर की नजर नहीं पड़ी।

आरोपी के जानकार होने की संभावना

उक्त परिवार नाश्ता नीचे ही करता है, लेकिन घटना वाले दिन प्रथम तल में नाश्ता करने गए थे। अमूमन नाश्ता के लिए ज्यादा समय नहीं लगता। वहीं यह घटना परिजनों के नाश्ता करने की अवधि में ही हुई है। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि पीड़ित परिवार की गतिविधियों की जानकारी रखने वाले ने इस घटना को अंजाम दिया है। वारदात को अंजाम देने वाले को यह भी जानकारी थी कि आलमारी की चाबी कहां पर रहती है।

प्रथम तल में है रसोई

रिटायर्ड शिक्षक के उक्त मकान की रसोई प्रथम तल में ही है। ऐसे में प्रथम तल पर ही भोजन पकाया जाता है। नाश्ता बनने के बाद अधिकांश यह होता है कि नीचे नाश्ता किया जाता है, लेकिन बुधवार को पूरा परिवार ऊपर बैठ कर ही नाश्ता कर रहा था। नाश्ता के बाद परिजन जब नीचे आए तो यह वारदात हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: राइस मिल में पुलिस की दबिश, डंप था डेढ़ लाख रुपए का पटाखा, संचालक गिरफ्तार

खंगाले जा रहे आसपास के सीसीटीवी फूटेज

शहर के लोचन नगर में दिनदहाड़े एक रिटायर्ड शिक्षक के घर से 8 लाख रुपए के जेवर चोरी होने का मामला सामने आया है। पूरा परिवार प्रथम तल पर नाश्ता कर रहा था। बीच नीचे अज्ञात चोरों ने उनकी आलमारी से रखे जेवर को चोरी कर ले गए। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तब पुलिस को चोरों के संबंध में कुछ भी सुराग हाथ नहीं लगा है। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।

Hindi News / Raigarh / CG Crime News: शिक्षक के घर से दिनदहाड़े 8 लाख के जेवर की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.