बता दें कि बुधवार सुबह बरमकेला थाना क्षेत्र में सिंगारपुर के पास एक नाले के किनारे हरिराम की लाश पाई गई थी। सड़क किनारे किसी धारदार हथियार से हत्या करने के बाद उसे यहां तक लाया गया था। उसे घसीटने के निशान सड़क पर साफ नजर आ रहे थे। कुछ दूरी पर उसकी बाइक भी (Congress leader murdered) पड़ी थी। ऐसे में सारंगढ़-बिलाईगढ़ एसपी पुष्कर शर्मा ने मामले की जांच के लिए तत्काल पुलिस की तीन टीमें बनाईं। टीम ने संदेह के आधार पर 6 लोगों को हिरासत में लिया। इन्हीं में एक बरमकेला का रहअने वाला हेमानंद उर्फ गुड्डू सारथी (27) भी था। पूछताछ में उसने
हत्या की बात कबूली।
उसने बताया कि 12 जुलाई को हरिराम से 86 हजार रुपए उधार लिए थे। ब्याज के तौर पर हर चौथे दिन 16 हजार रुपए देना तय हुआ था। ब्याज की 2 किस्त उसने दे दी थी। तीसरी किस्त 24 जुलाई को देनी थी। इसी सुबह उसने अपने 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर हरिराम को मौत के घाट उतार दिया। पकड़े गए सभी 6 आरोपियोें को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
Congress leader murdered: ओड़िशा के लोहार को गाड़ी का पट्टा देकर बनवाई तलवार
हरिराम की हत्या तलवार से की गई थी। पुलिस ने इसे भी जब्त कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि इसे बनवाने के लिए उन्होंने ओड़िशा के एक लोहार को फोर व्हीलर का पट्टा दिया था। लोहार ने इसे तराशकर ही तलवार बनाई थी। आरोपियों ने बताया कि सूदखोरी से तंग आकर उन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। इधर, पूछताछ पूरी होने के बाद पुलिस आरोपियों को लेकर घटना स्थल पर भी गई। यहां सीन रीक्रिएट करवाया गया। सभी पहलुओं पर जांच पूरी होने के बाद आरोपियों को गुरुवार को सारंगढ़ न्यायालय में पेश किया गया।
पहले का कर्जदार भी हत्या में शामिल, 10 हजार लिए
हत्या के मामले में पुलिस ने जिन 6 आरोपियों को गिरतार किया है, उसमें कांग्रेस नेता का एक और कर्जेदार शामिल है। गोकुल सिदार (28) ने बताया कि उसने भी हरिराम से एक साल पहले 10 हजार रुपए उधार लिए थे। इस एक साल में मूल धन का सिर्फ ढाई हजार ही पटाया। बाकी हर महीने उसे ब्याज के तौर पर डेढ़ हजार रुपए देने पड़ रहे थे। उसने हेमानंद समेत अन्य साथियों मिनेन्द्र कुमार सारथी (27) सारंगढ़, आत्मा राम सारथी (30) सरिया, राजू चौहान (24) बरमकेला, श्रवण कुमार सारथी (27) खरसिया के साथ हरिराम की हत्या कर दी।