रायगढ़

CG Crime: जमीन विवाद पर भाई ने बहन पर किया जानलेवा हमला, फिर जो हुआ… जान कर उड़ जाएंगे होश

CG Crime: रायगढ़ जिले में धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द में जमीन विवाद को लेकर एक अधेड़ व्यक्ति ने अपनी बहन पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है।

रायगढ़Oct 28, 2024 / 04:49 pm

Shradha Jaiswal

crime news

CG Crime: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द में जमीन विवाद को लेकर एक अधेड़ व्यक्ति ने अपनी बहन पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपी भुवन साय मांझी (45 वर्ष) ने अपनी सगी बहन रत्नीबाई मांझी (55 वर्ष) के सिर पर टांगी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें

CG News: तीजा मिलन समारोह में CM साय समेत ये दिग्गज हुए शामिल, महिलाओं को दी शुभकामनाएं, देखें Photos

CG Crime: टांगी से हमला कर दी मरने की धमकी

CG Crime: इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रत्नीबाई मांझी के पुत्र नैहरसाय मांझी द्वारा 25 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके नाना नानी ने ही भालूपखना गांव में उनके घर के पास मां को घर बनाने के लिए जमीन दी है। इस पर वे घर बनाकर बसे हुए हैं। इसी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नया घर निर्माण के प्रयास पर मामा भुवन साय मांझी ने आपत्ति जताई।
इसी विवाद की वजह से 25 अक्टूबर की सुबह करीब 8 बजे आरोपी ने रत्नीबाई पर टांगी से हमला कर दिया और धमकी दी कि उनके घर के पास निर्माण कार्य जारी रखा तो जान से मार देगा। डायल 112 से घायल रत्नीबाई मांझी को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हुए पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भुवन साय मांझी के खिलाफ धारा 109(1), 118(1), 296, 351(2) बीएनएस में के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raigarh / CG Crime: जमीन विवाद पर भाई ने बहन पर किया जानलेवा हमला, फिर जो हुआ… जान कर उड़ जाएंगे होश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.