यह भी पढ़ें
CG Crime News: सनकी पिता ने बच्चों को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, वीडियो देख कांप जाएगी रूह…
CG Coal Scam: रायगढ़ के कई अधिकारी ईडी के लपेटे में
विदित हो कि पिछले सरकार के कार्यकाल में कोयला घोटाले को लेकर रायगढ़ के कई अधिकारी ईडी के लपेटे में आए हैं। पहली बार यह देखा गया था कि किसी जिले में पदस्थ कलेक्टर के बंगला में ईडी की टीम ने दबिश देकर जांच किया है साथ ही कलेक्टोरेट में कलेक्टर चेंबर व खनिज विभाग में जांच की गई। कोयला घोटाले को लेकर ईडी की चली जांच के दायरे में रायगढ़ के कांग्रेसी नवनीत तिवारी का नाम भी सामने आया था जिसके बाद शुरूआत में नवनीत तिवारी के घर में दबिश देकर उसे पुछ-ताछ के लिए ईडी की टीम अपने साथ लेकर गई थी। इसी मामले में ईडी की रिपोर्ट पर एसीबी ने अपराध दर्ज किया है जिसमें नवनीत तिवारी का नाम भी शामिल है। इसको लेकर एसीबी बिलासपुर की टीम शुक्रवार को रायगढ़ पहुंची।
भोर में करीब 5 बजे से एसीबी की टीम वंदे अली फातमी नगर सर्किट हाऊस के समीप स्थित नवनीत तिवारी के मकान के आस-पास सर्च कर रही थी। काफी देर तक मकान बंद मिलने के बाद आस-पास के लोगों से पुछ-ताछ किया गया और फिर पंचनामा बनाकर मकान को सील करने की कार्रवाई की गई। एसीबी की टीम ने उक्त मकान को सील करने के साथ ही साथ एक नोटिस चस्पा किया है।
ईडी के एफआईआर में नाम है शामिल
अभी तक की स्थिति में इस मामले में देखा जाए तो जिले से तत्कालीन कलेक्टर रानू साहू, खनिज उप संचालक एसएस नाग जेल में हैं। इस एफआईआर में नवनीत तिवारी का नाम भी शामिल होने की बात कही जा रही है। यह भी पढ़ें