यह भी पढ़ें
CG Bus News: यात्रियों से वसूली करने वालों पर सख्त कार्रवाई, 349 बसों पर 4.48 लाख रुपए का लगा जुर्माना
CG Bus News: क्षमता से अधिक यात्री
CG Bus News: विदित हो कि राज्य शासन ने यात्री बसों में दृष्टिहीन, बौद्धिक दिव्यांग, दोनाें पैर व हाथों से दिव्यांग, वरिष्ट नागरिक 80 वर्ष या इससे अधिक उमग्र के यात्रियों को किराए में 100 प्रतिशत की छूट दी गई है। इसके अलावा नक्सलवाद से प्रभावित व्यक्ति का प्रमाण पत्र रखने वाले यात्री को किराए में 50 प्रतिशत की छूट देने के लिए अधिसूचित किया गया है। उक्त छूट का लाभ बसों में सवार करने वाले यात्रियों को नहीं मिलने की शिकायत शासन स्तर पर पिछले लंबे समय से मिल रही थी। CG Bus News: इसको लेकर प्रदेश के सभी जिलों में परिवहन विभाग द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में भी परिवहन विभाग ने जांच अभियान की शुरूआत की। जांच के दौरान उक्त अधिसूचित वर्ग के किराए में यात्रियों को लाभ नहीं मिलने की कोई शिकायत तो नहीं मिली, लेकिन 2 बसों में क्षमता से अधिक सवारी लेकर परिचालन करना पाया गया। इसके कारण उक्त दोनों बसों के ऑपरेटरों को नेाटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। साथ ही दोनाें को 5-5 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है।