उल्लेखनीय है कि शहर से निकलने वाले कचरे को नगर निगम द्वारा करीब पांच-छह साल से ट्रांसपोर्टनगर में बने एसएलआरएम सेंटर के पास डंप किया जाता है। इन कचरों के निपटान के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। इससे यहां बड़ी संया में कचरा जमा हो गया है। इस कचरे में आग लगा दी गई। इससे कचरे की आग महिनों से धधक रही है।
यह भी पढ़ें
CG Water Pollution: 9 करोड़ के सीवरेज पाइप से कनेक्ट नहीं, नाले की गंदगी सीधे तालाब में..
CG Air Pollution: लापरवाही…
खास बात यह है कि आसपास से कलेक्ट होने वाले कचरे को धधक रही आग के ऊपर ही डाला जा रहा है। इससे आग बुझने की बजाय और धधक रही है। इस कचरे की आग से निकलने वाला धुआं व बदबू से आसपास के लोग परेशान हैं। इसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कई बार वार्ड पार्षद सहित निगम के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद भी उक्त आग को नहीं बुझाया जा रहा। इन दिनों ठंड का मौसम होने के कारण उक्त कचरे से धुआं निकल रहा है। इससे दूर से देखने पर लगता है कि ट्रांसपोर्टनगर में धूंध छाया है, लेकिन नजदीक जाकर देखने पर पता चलता है कि यह धुंआ है। मोहल्लेवासियों की माने तो शाम होते ही धुंआ और तेज हो जाता है। इससे पूरा क्षेत्र धुएं और बदबू से भर जाता है।
वाहन चालक भी हो रहे परेशान
डंपिंग यार्ड से निकलने वाला धुंआ हवा के रूख के साथ एनएच-49 पर ही पहुंचता है। इससे धुंध होने के कारण रात के समय ज्यादा दूर तक दिखाई नहीं देता है। इससे हादसे का भी बना रहता है। ऐसे में वाहन चालकों की मानें तो हवा के साथ जब धुंआ सड़क में आता है तो लाइट के बाद भी दूर तक नहीं दिखता है। इससे जितने दूर तक धुंआ रहता है, उतने दूर तक धीमी गति से गाड़ी निकालना पड़ता है। ऐसे में कभी भी यहां हादसा हो सकता है।आसपास के दर्जनों परिवार हो रहे परेशान
उल्लेखनीय है कि करीब 10 साल पहले जब ट्रांसपोर्टरनगर को आबाद किया था तब व्यवसायियों को दुकान तो दिया ही गया था। साथ ही निगम द्वारा आवास बनाकर भी लोगों को रहने के लिए दिया गया था, तब से यहां दर्जनों गरीब तबके के लोग रह रहे हैं। ऐसे में यहां के डंपिंग यार्ड से लगातार निकल रहे केमिकलयुक्त धूंआ से स्थानीय लोगों को बीमारी का भय सताने लगा है। इसके साथ ही ट्रांसपोर्टनगर के आलवा अन्य मोहल्लों तक इसका धुंआ पहुंच रहा है, जिससे काफी दिक्कत हो रही है। निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने कहा की ट्रांसपोर्ट नगर के कचरा डंपिंग यार्ड के कचरा में आग लगने की जानकारी हमें नहीं है, अगर ऐसा है तो इसको जांच कराकर आग को तत्काल बुझाया जाएगा।