CG Accident: इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार केराझर डीपापारा निवासी जेठू उर्फ व्यास देव मांझी (35 वर्ष) अपने रिश्तेदार विश्राम मांझी कुडुमकेला निवासी के साथ शुक्रवार की सुबह अपनी बाइक क्रमांक सीजी-13 एस 3785 से परसदा आए हुए थे। यहां काम निपटाने के बाद दोनों अपनी बाइक से अपने गांव जा रहे थे। वे भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के परसदा के पास जिंदल डेयरी के गेट के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज गति से ट्रेलर क्रमांक एनएल-01 एजी 9826 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए इन बाइक चालकों को अपनी चपेट में ले लिया।
यह भी पढ़ें
CG Accident: स्कूल की छत और दीवार आंगनबाड़ी की ओर गिरी, बाल-बाल बचे बच्चे
CG Accident: मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने सड़क पर लाश रखकर चक्काजाम किया
इससे जेठू उर्फ व्यास देव मांझी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा उसका रिश्तेदार भीष्मदेव गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही घायल को उपचार के लिए जिंदल अस्पताल में भर्ती में कराया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं घटना होने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। वहीं मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने सड़क पर लाश रखकर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। साथ ही भूपदेवपुर थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर जाम हटवाने का प्रयास करते रहे, लेकिन लोगों ने अपनी मांगों लेकर अडे़ रहे। वहीं देर शाम तात्कालिक मुआवजा दिए जाने के बाद जाम समाप्त हुआ। भूपदेवपुर पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।