रायगढ़

CG Accident News: दो हादसों में बुजुर्ग सहित दो लोगो की गई जान, दूसरा घायल, जांच में जुटी पुलिस

CG Accident News: रायगढ़ जिले में प्लांट से काम करके एक ही बाइक से लौट रहे युवकों को तेज रफ़्तार ट्रक चालक ने पिछे से ठोकर मार दिया।

रायगढ़Dec 31, 2024 / 02:37 pm

Shradha Jaiswal

Road accident in Mexico

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में प्लांट से काम करके एक ही बाइक से लौट रहे युवकों को तेज रफ़्तार ट्रक चालक ने पिछे से ठोकर मार दिया। दोपहिया सवार दोनों युवक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आास-पास के लोगों ने दोनों को अस्पताल भेजा,तब तक एक की मौत हो चुकी थी, ऐसे में पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के राजीवगांधीनगर-भजनडीपा निवासी चंद्रप्रकाश वैष्णव पिता स्व. युदमणि वैष्णव (30 वर्ष) जोरापाली स्थित जगदंबा प्लांट में काम करता था, इससे रविवार को भी सुबह काम में गया था, जहां शाम करीब 6 बजे काम खत्म होने के बाद अपने सहकर्मी के साथ बाइक में बैठकर घर आ रहा था।
यह भी पढ़ें

CG Accident News: दो बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

CG Accident News: ट्रक की ठोकर से एक की मौत

CG Accident News: इस दौरान 6.30 बजे के आस-पास ट्रांसपोर्टनगर बस स्टैंड के पास दोनों पहुंचे ही थे कि बिलासपुर की ओर से आ रही ट्रक चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए साइड से ठोकर मार दिया, इससे दोनों बाइक समेत सड़क किनारे गिर गए। इससे चंद्रप्रकाश वैष्णव के सिर व अन्य जगह गंभीर चोट लगने से मौके पर ही अचेत हो गया।
साथ ही उसके साथी का एक पैर टूट गया, ऐसे में उसने फोन कर चंद्रप्रकाश के परिजनों को सूचना दिया, इससे दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही चंद्रप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके साथी को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। ऐसे में सोमवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर जुटमिल पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

दो बाइक की टक्कर में एक की हुई मौत

रायगढ़ जिले में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर होने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई तो वहीं एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार जुटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम मिड़मिड़ा निवासी भिखारी यादव पिता स्व. पिलाउ यादव (80 वर्ष) रविवार शाम को घर से टहलने के लिए निकला था। इस दौरान वापस लौटते समय ग्राम मल्दा रोड में पहुंचा था तभी गांव के एक बाइक से आ रहा था, इससे उसने देखा तो भिखारी यादव को अपनी बाइक में बैठाकर उसके घर लेकर जाने लगा।
सामने से एक युवक बाइक से तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया और इनकी बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया, इससे भिखारी को गंभीर चोट आने से बेहोश हो गया, साथ ही बाइक चालक युवक भी घायल हो गया। ऐसे में उसके परिजनों ने दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के कुछ ही देर बाद भिखारी यादव ने दम तोड़ दिया, सोमवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर जुटमिल पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।

Hindi News / Raigarh / CG Accident News: दो हादसों में बुजुर्ग सहित दो लोगो की गई जान, दूसरा घायल, जांच में जुटी पुलिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.