यह भी पढ़ें
CG Accident News: दो बाइकों का हुआ आमना-सामना, भिड़ंत में एक की मौके पर मौत..
CG Accident News: दर्दनाक हादसा..
वहां रविवार की दोपहर करीब तीन बजे लौट रहे थे। इस समय बाइक को राजकुमार चला रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों जब सिसरिंगा के मुख्य मार्ग जमाबीरा चौक पर पहुंचे थे कि इसी बीच पत्थलगांव की ओर से मिक्चर मशीन का चालक उसे लेकर आ रहा था। वह मिक्चर मशीन को लापरवाही पूर्वक चला रहा था। इस समय मिक्चर मशीन के चालक ने बाइक को ठोकर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार दोनों युवक मिक्चर मशीन से टकराकर दूर छिटक गए। हादसे से राजकुमार के सिर, चेहरा व पेट में गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई। वहीं लालसिंह भी इस घटना में घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलते ही पुकिलस की टीम मौके पर पहुंची। वहीं घायल हो उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।