रायगढ़

CG Accident News: बड़ा हादसा! हाइवा की ठोकर से दोपहिया चालक की मौत, पत्नी घायल

CG Accident News: रायगढ़ जिले में सोमवार को सुबह पति-पत्नी बाइक में सवार होकर प्लांट में काम करने के लिए जा रहे थे, इस दौरान एक हाईवा चालक ने पीछे से ठोकर मार कर पलट गई।

रायगढ़Nov 05, 2024 / 12:06 pm

Shradha Jaiswal

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोमवार को सुबह पति-पत्नी बाइक में सवार होकर प्लांट में काम करने के लिए जा रहे थे, इस दौरान एक हाईवा चालक ने पीछे से ठोकर मार कर पलट गई। जिससे पति की मौत हो गई तो वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
CG Accident News: इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम कचकोबा निवासी ईतवार सारथी और उसकी पत्नी पूर्णिमा सारथी दोनों विगत कई साल से पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएस स्पंज में मजदूरी का काम करते थे। जिससे हर दिन दोनों पति-पत्नी सुबह में जाते और काम करके शाम को घर लौटते थे। ऐसे में सोमवार को भी दोनों अपनी प्लेटिना बाइक से सुबह करीब 7.30 बजे प्लांट जाने के लिए घर से निकले थे।

CG Accident News: दोपहिया को ठोकर मारने के बाद हाइवा पलटा

CG Accident News: इस दौरान 8 बजे के आसपास बंजारी मंदिर के पास पहुंचे थे कि बरौद खदान से कोयला लेकर डीबी पावर कंपनी जा रही हाईवा क्रमांक सीजी- 13 एबी 0671 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए इसकी बाइक को पीछे से जोरदार ठोकर मारकर सड़क किनारे पलट गई, जिससे दोनों गंभीर रूप घायल हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही आसपास के बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने लगी थी।
जिसको देखते हुए हाईवा चालक मौके से फरार हो गया। ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों दुर्घटनाकारित वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए दोनों घायलों को उपचार के लिए रायगढ़ जिला अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही इतवार सारथी को मृत घोषित कर दिया। साथ ही उसकी पत्नी पूर्णिमा के भी हाथ-पैर व सिर में चोट लगने के कारण उसका उपचार जारी है। वहीं घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।

हाइवा चालक के खिलाफ अपराध दर्ज

मृतक के परिजनों की शिकायत पर पूंजीपथरा पुलिस ने आरोपी हाईवा चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है, साथ ही उसकी खोजबीन जारी है। वहीं पुलिस ने बताया कि हाईवा मालिक को बुलाया गया था, जो मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि के रूप में एक लाख रुपए दिया गया है। साथ ही घायल महिला का उपचार कराने का भी जिम्मा लिया है।

क्या कहते हैं परिजन

इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि घर में इतवार सिदार ही कमाने वाला था, लेकिन अब इसकी मौत होने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। साथ ही घटना की सूचना मिलने पर उसकी बेटी का भी तबीयत गंभीर हो गई थी, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Hindi News / Raigarh / CG Accident News: बड़ा हादसा! हाइवा की ठोकर से दोपहिया चालक की मौत, पत्नी घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.