रायगढ़

सुबह में पकड़ाया इमरती लकड़ी से लोड पिकअप, शाम में हुई कार्रवाई

चालक पर कार्रवाई कर किया खानापूर्ति

रायगढ़Dec 05, 2022 / 09:04 pm

DURGA PRASAD SWARNKAR

चालक पर कार्रवाई कर किया खानापूर्ति

रायगढ़। सोमवार को भोर में खरसिया रेंज में इमारती लकड़ी बीजा के गोले से लोड पिकअप वन अमले के हाथ लग गया लेकिन इसमें कार्रवाई करने में शाम हो गई। वहीं देर शाम सिर्फ पिकअप चालक पर कार्रवाई कर इसमें खानापूर्ति कर दिया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोंमवार को खरसिया वन अमले को सूचना मिली कि पिकअप में इमारती लकड़ी बीजा का अवैध कटाई कर उसका परिवहन किया जा रहा है। जिस पर वन अमला सक्रिय हुआ और रेंजर गोकुल यादव को इसकी सूचना दी गई। बताया जाता है कि भोर में ५ बजे वन अमले ने उक्त पिकअप को पकड़ लिया। लेकिन इसमें पीओआर काटने व कार्रवाई करने में देर शाम हो गई। बताया जाता है कि जब इस कार्रवाई की चर्चा सोशल मीडिया में होने लगी उसके बाद इस मामले में प्रकरण दर्ज किया गया। उसमें भी चित्रभन पिता भरतलाल जायसवाल अपराध प्रकरण क्रमांक ४४९७/२१ दर्ज किया गया।
जांच तक नहीं किया अमला
बिंजकोट का जंगल बीजा प्रजाति के पेड़ों से भरा हुआ है। यहां पिछले लंबे समय से अवैध कटाई का काम चल रहा है। उक्त लकड़ी पकड़े जाने के बाद वन अमले ने यह भी नहीं पता किया कहां से काटकर इसका परिवहन कहां किया जा रहा था और उक्त इमारती लकड़ी किसके कहने पर काटा गया है।

Hindi News / Raigarh / सुबह में पकड़ाया इमरती लकड़ी से लोड पिकअप, शाम में हुई कार्रवाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.