रायगढ़

ओडिशा और छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े कोरेक्स डीलर को रायपुर जेल से ट्रांजिट रिमांड पर लाएगी सरिया पुलिस

– सरिया क्षेत्र में हुए कोडिन तस्करी मामले का आरोपी वर्तमान में रायपुर जेल में है बंद

रायगढ़Jun 05, 2019 / 06:01 pm

Vasudev Yadav

ओडिशा और छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े कोरेक्स डीलर को रायपुर जेल से ट्रांजिट रिमांड पर लाएगी सरिया पुलिस

रायगढ़. ओडिशा और छत्तीसगढ़ में कोरेक्स सिरप की सप्लाई करने वाले सबसे बड़े मेन डीलर को जल्द ही सरिया पुलिस रायपुर जेल से ट्रांजिट रिमांड पर रायगढ़ लाएगी। सरिया पुलिस की टीम ने रायपुर जाकर आरोपी की फॉर्मल गिरफ्तारी भी कर ली है। बस उसे रायगढ़ लाने की तैयारी चल रही है। ज्ञात हो कि आरोपी अभिषेक वर्मा सरिया क्षेत्र में हुए कोडिन सिरप की तस्करी का मुख्य आरोपी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन जून को सरिया पुलिस की टीम रायपुर न्यायालय पहुंची थी। जहां मजिस्ट्रेट से अनुमति मांगी गई कि रायपुर जेल में बंद अभिषेक वर्मा सरिया क्षेत्र में हुए कोडिन तस्करी का आरोपी है उसकी गिरफ्तारी करनी है। मजिस्ट्रेट से अनुमति मिलने के बाद पुलिस की टीम रायपुर जेल पहुंची और आरोपी की फार्मल गिरफ्तारी कर वापस लौट आई।
अब पुलिस का कहना है कि प्रक्रिया के तहत रायगढ़ न्यायालय में विशेष न्यायाधीश से अनुमति मांगी जाएगी कि आरोपी अभिषेक वर्मा अपराध क्रमांक 61-19 धारा 21,22 एनडीपीएस एक्ट का आरोपी है, जोकि फरार था। वर्तमान में वह रायपुर जेल में बंद है, ऐसे में पुलिस टीम रायपुर मजिस्ट्रेट से अनुमति लेकर उसकी फॉर्मल गिरफ्तार कर चुकी है। अब उसे रायगढ़ न्यायालय में पेश करने के लिए ट्रांजिट रिमांड की अनुमति दी जाए। अनुमति मिलने के बाद पुलिस फिर से रायपुर न्यायालय जाएगी। फिर वहां का मजिस्ट्रेट जेल को आदेश देगा कि उक्त आरोपी को सरिया पुलिस को सौंपा जाए।
इसके बाद ही आरोपी को रायगढ़ लाया जाएगा। इस संबंध में सरिया टीआई एके वासनिक का कहना है कि 6 जून को रायगढ़ न्यायाधीश को ट्रांजिट रिमांड के लिए पत्र लिखा जाएगा। वहीं अनुमति मिलने के बाद आरोपी को पुलिस रिमांड में लेने की भी मांग की जाएगी। ताकि पूछताछ में यह खुलासा हो सके कि वह दो राज्यों में इतनी भारी मात्रा में कोरेक्स की सप्लाई कैसे करता है और लाता कहां से है।

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बंद हो गया धंधा
इस संबंध में सरिया टीआई एके वासनिक ने बताया कि सरिया और बरमकेला क्षेत्र के लोग नशे के रूप में कोरेक्स सेवन करने के आदी बन गए थे। उक्त क्षेत्र कोरेक्स सिरप का गढ़ बन गया था। लगातार कई मामले सामने भी आ रहे थे। लेकिन जबसे अभिषेक वर्मा को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है तब से इधर कोरेक्स सिरप आ ही नहीं रहा है। ऐसे में टीआई ने कहा कि आरोपी ओडिशा और छत्तीसगढ़ में कोरेक्स सिरप की सप्लाई करने का मुख्य डीलर था।

ऐसे बना आरोपीए ऐसे हुआ गिरफ्तार
13 अप्रैल को सरिया पुलिस ने कोडिन तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं एक आरोपी फरार हो गया था। इस दौरान जब पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी रौनक अग्रवाल के मोबाइल की जांच की तो उसमें कोरेक्स नाम से एक नंबर सेव था। वहीं रौनक के कॉल डिटेल में भी उसके साथ लगातार बातचीत होना पाया गया। जबकि रौनक व उसके साथी अभिषेक वर्मा के पास से ही कोरेक्स लेकर आ रहे थे। ऐसे में इस मामले में पुलिस ने अभिषेक को भी आरोपी बनाया।

वहीं फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए सरिया टीआई ने रायपुर गोलबाजार के थानेदार से संपर्क साधा और मदद मांगी। तब रायपुर पुलिस भी आरोपी की खोजबीन में जुट गई। इस दौरान जब रायपुर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो पुलिस को उस वक्त आरोपी के कार में पांच पेटी कोरेक्स मिला। ऐसे में रायपुर पुलिस ने भी उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। तब से वह रायपुर जेल में बंद है।

क्या था मामला
31 अप्रैल 2019 की सुबह करीब नौ बजे सरिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बोलेरो वाहन में भारी मात्रा में कोरेक्स सिरप की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने ओडिशा रोड स्थित अमलीपाली गांव में नाकेबंदी कर बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 12आर- 1902 को रुकवाया तो उसमें बैठा एक आरोपी सुमंत नामदेव मौके से फरार हो गया। जबकि रौनक अग्रवाल पिता ललित अग्रवाल (29) सरिया, मुकेश सिदार पिता लइबानु सिदार (23) सरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने वाहन की जांच की तो उसमें 16 पेटी कोरेक्स सिरप मिला। जिसमें एक हजार 864 नग सिरप भरा था। जिसकी कीमत एक लाख 70 हजार रुपए बताई गई।

Hindi News / Raigarh / ओडिशा और छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े कोरेक्स डीलर को रायपुर जेल से ट्रांजिट रिमांड पर लाएगी सरिया पुलिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.