यह भी पढ़ें
हड़ताल पर बैठे संविदा कर्मचारी, अपनी मांगों का लेकर सीधी लड़ाई का किया ऐलान, देखें वीडियो
Raigarh Bike Accident :वहीं बाइक कुएं के बाहर ही छिटक गई। आसपास खेत में काम कर रहे लोगों ने तत्काल रस्सी की व्यवस्था कर तीनों युवकों को कुएं से बाहर निकाला। इसमें एक युवक महेंद्र बघेल (19) की मौत हो गई थी। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल थे । (cg bike accident) घायलों को सरकारी अस्पताल डभरा पहुंचाया गया। (road accident) यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ रेफर कर दिया गया। यह भी पढ़ें