करीब दो माह पहले रोशन ने किसी बात को लेकर प्रमोद के मोबाइल को तोड़ दिया था। तब से आए दिन दोनों के बीच विवाद होता रहता था। 9 अक्टूबर की शाम साढ़े 6 बजे रोशन शराब पीकर घर आया और मोबाइल तोडऩे की बात पर दोनों में फिर से विवाद हो गया। चूंकि रोशन शराब के नशे में था, ऐसे में उसका पारा चढ़ गया और उसने घर से पांच लीटर की जरकीन में भरे मिट्टी तेल को लाकर प्रमोद के ऊपर उड़ेल कर माचिस मार दिया।
ALERT: ख़ुफ़िया रिपोर्ट से हुआ खुलासा, नक्सलियों के निशाने पर है गीतांजलि एक्सप्रेस
जिससे प्रमोद झुलसते हुए इधर-उधर भागने लगा। तभी उनकी छोटी बहन ने प्रमोद को जलते देखा तो घर से एक बाल्टी पानी लाकर उसके ऊपर डाला। जिससे आग तो बुझ गई, लेकिन प्रमोद वहीं पर अचेत होकर गिर गया। इसके बाद घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। फिर डायल 112 मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी भूपदेवुपर टीआई को दी। फिर घायल को किसी तरह उठाकर जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने बताया कि इस घटना में प्रमोद 80 प्रतिशत जल गया है।
शादीशुदा आदमी ने 22 साल लड़की से किया दुष्कर्म, विरोध किया तो video बना कर दिया वायरल
नहीं सोचा था आग लगा देगा
पुलिस को अपने बयान में आहत प्रमोद ने बताया कि जब उसका भाई उसके ऊपर मिट्टी तेल डाला तो उसे जरा भी नहीं लगा कि रोशन आग लगा देगा। क्योंकि उसे लगा कि शराब के नशे में उसका भाई उसे डरा रहा है। ऐसे में मिट्टी तेल डालने पर भी प्रमोद वहां से नहीं भाग, लेकिन रोशन के मन में क्या चल रहा था कि उसने आग लगा दिया। पुलिस की माने तो आरोपी को अपने भाई के ऊपर आग लगाने का जरा भी गम नहीं है। वह तो थाने में भी हंस रहा था।
लाश का सौदा: शव का पोस्टमार्टम करने के लिए कर्मचारी ने लिया 500 रुपए का घूस, VIDEO हुआ वायरल
मोबाइल तोडऩे की विवाद पर बड़े भाई ने छोटे भाई के ऊपर मिट्टी तेल डाल कर आ लगा दिया। जिससे छोटा भाई 80 प्रतिशत झुलस गया है। वहीं उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर उसे रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
-उत्तम साहू, भूपदेवपुर टीआई