रायगढ़

IPL मैच पर सट्टा.. हर बॉल पर लग रही थी बोली, पुलिस ने दो युवकों को दबोचा

Betting in IPL 2024: आरोपियों के पास से आरोपियों से 35 हजार नगद 1 आईफोन और 1 वन प्लस मोबाइल 2 लाख सामान जब्त भी किया गया है। आईपीएल क्रिकेट के इस सीजन में पुलिस की यह दूसरी कार्रवाई है..

रायगढ़Apr 02, 2024 / 02:33 pm

चंदू निर्मलकर

Betting in IPL 2024: दिल्ली व चेन्नई क्रिकेट मैच पर आन लाइन सट्टा खिलाते हुए पुलिस ने शहर के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से आरोपियों से 35 हजार नगद 1 आईफोन और 1 वन प्लस मोबाइल 2 लाख सामान जब्त भी किया गया है। आईपीएल क्रिकेट के इस सीजन में पुलिस की यह दूसरी कार्रवाई है।

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साइबर सेल एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर ढिमरापुर चौक पर आरोपी गौरव देवांगन पिता हेमन्त देवांगन उम्र 30 वर्ष निवासी पैलेस रोड गद्दी चौक को दिल्ली और चेन्नई के मध्य आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते पकड़ा है।
आरोपी गौरव देवांगन से 15 हजार नगद एवं वनप्लस मोबाइल कीमत करीब 42 हजार व जिंदल रोड ढिमरापुर चौक के पास आरोपी अजहर मोहम्मद पिता हुसैन मोहम्मद उम्र 26 वर्ष निवासी इंदिरानगर गंगाराम तालाब के पास को क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा मोबाइल पर नोट करते पकड़ा गया है।
उसके पास से नगद 20 हजार और एक आईफोन 13 प्रो मैक्स कीमती करीब 1 लाख 30 हजार रुपए का जब्त किया गया है। आरोपियों के मोबाइल में व्हाट्सएप ऐप पर क्रिकेट सट्टा खिलाने का लिंक मिला है। आरोपियों पर थाना कोतवाली में धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों कार्रवाई में पुलिस ने सट्टा में लगे रकम सहित 2 लाख 07 हजार रुपए का सामान जब्त किया गया है।
धरमजयगढ़ में भी एक आरोपी पकड़ा गया

रविवार की रात करीब 11 बजे धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर को मुखबिर से सूचना मिली कि अटल आवास के ऊपर पारा में रहने वाला राहुल शर्मा आईपीएल के दिल्ली कैपिटल और चेन्नई सुपर किंग के लाइव मैच पर सट्टा लगाने वालों से मोबाइल पर जुड़ कर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा नोट कर रहा है।
ऐसे में पुलिस टीम रेड कार्रवाई की। इस समय आरोपी राहुल शर्मा पिता शिव कुमार शर्मा उम्र 24 साल अटल आवास ऊपर पारा को मौके पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा नोट करते पकड़ा। आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल व नगद 5 हजार रुपए जब्त किया। आरोपी पर धरमजयगढ़ पुलिस ने धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया।

जहां आरोपी को जेल करा दिया है। कार्रवाई में धरमजयगढ़ टी.आई. कमला पुसाम ठाकुर, आरक्षक विनय तिवारी, कमलेश्वर सिंह राठिया, ललित राठिया, विद्यानंद राठिया, बीरबल टोप्पो व महिला आरक्षक संगीता शामिल थी।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
इस कार्रवाई में सीएसपी आकाश शुक्ला एवं डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा रेड की कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक हेमंत पात्रे, जगदीश नायक, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक नवीन शुक्ला, प्रशांत पंडा, विकास प्रधान, सुरेश सिदार, महिला आरक्षक मेनका चौहान शामिल थे।

Hindi News / Raigarh / IPL मैच पर सट्टा.. हर बॉल पर लग रही थी बोली, पुलिस ने दो युवकों को दबोचा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.