इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साइबर सेल एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर ढिमरापुर चौक पर आरोपी गौरव देवांगन पिता हेमन्त देवांगन उम्र 30 वर्ष निवासी पैलेस रोड गद्दी चौक को दिल्ली और चेन्नई के मध्य आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते पकड़ा है।
रविवार की रात करीब 11 बजे धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर को मुखबिर से सूचना मिली कि अटल आवास के ऊपर पारा में रहने वाला राहुल शर्मा आईपीएल के दिल्ली कैपिटल और चेन्नई सुपर किंग के लाइव मैच पर सट्टा लगाने वालों से मोबाइल पर जुड़ कर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा नोट कर रहा है।
जहां आरोपी को जेल करा दिया है। कार्रवाई में धरमजयगढ़ टी.आई. कमला पुसाम ठाकुर, आरक्षक विनय तिवारी, कमलेश्वर सिंह राठिया, ललित राठिया, विद्यानंद राठिया, बीरबल टोप्पो व महिला आरक्षक संगीता शामिल थी। कार्रवाई में ये रहे शामिल
इस कार्रवाई में सीएसपी आकाश शुक्ला एवं डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा रेड की कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक हेमंत पात्रे, जगदीश नायक, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक नवीन शुक्ला, प्रशांत पंडा, विकास प्रधान, सुरेश सिदार, महिला आरक्षक मेनका चौहान शामिल थे।