scriptरहे सावधान : फेरी के बहाने करते थे चोरी और बंगलादेश में खपाते थे सामान | Be careful: Used to steal on the pretext of ferrying and used to consu | Patrika News
रायगढ़

रहे सावधान : फेरी के बहाने करते थे चोरी और बंगलादेश में खपाते थे सामान

देश के विभिन्न राज्यों में चोरी कर चोरी का सामान बंगलादेश में खपाने वाले गिरोह के तीन सदस्य को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से चोरी की दो बाइक जब्त की गई है। यह आरोपी फेरी करने के बहाने पहले रेकी करते थे। इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा है, जबकि दो फरार हैं।

रायगढ़Dec 02, 2022 / 07:56 pm

CHUDAMADI SAHU

raigarh

रहे सावधान : फेरी के बहाने करते थे चोरी और बंगलादेश में खपाते थे सामान

रायगढ़. देश के विभिन्न राज्यों में चोरी कर चोरी का सामान बंगलादेश में खपाने वाले गिरोह के तीन सदस्य को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से चोरी की दो बाइक जब्त की गई है। यह आरोपी फेरी करने के बहाने पहले रेकी करते थे। इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा है, जबकि दो फरार हैं। मामला जुटमिल पुलिस चौकी क्षेत्र की है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते एक दिसंबर की रात जुटमिल पुलिस गश्त पर थी। इस बीच छातामुड़ा चौक के पास एक लाल रंग की बाइक में घूम रहे संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। पूछताछ में युवक अपना नाम मोहम्मद आरिफ शेख जूटमिल का स्थानीय होना बताया। पुलिस टीम ने युवक से उसका पहचान पत्र आदि चेक किए जाने पर युवक के सुंदरगढ़ ओडिशा के होने की जानकारी मिली। युवक द्वारा भ्रमित करने पर उसे चौकी लेकर आया गया और कड़ाई से पूछताछ में आरोपी अपने पास रखी हुई बाइक को चोरी का होना बताया। आरोपी से तरीका-वारदात पूछे जाने पर उसका खुलासा चौका देने वाला था। आरोपी मोहम्मद आरिफ शेख पिता मोहम्मद जायदुल शेख उम्र 19 साल निवासी ग्राम खुटगांव थाना मिसरा जिला सुंदरगढ़ ओडि़शा ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह अलग-अलग शहर व गांव में जाकर बर्तन फेरी करने के बहाने घरों में चोरी के लिए रेकी करता है। इसका शाहपुकुर दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) का अफसर मंडल, सैकेत मंडल, मोहम्मद खालिद रायपुर का बाबू शेख, जबलपुर मध्य प्रदेश का रहने वाला मोहम्मद रौनी शेख सभी मिलकर शहरों में किराए मकान लेकर रैकी और छोटा-मोटा काम कर चोरी करते हैं। आरोपी मोहम्मद आरिफ शेख बताया कि चोरी में मिले सोना चांदी के जेवर को इनका साथी अफसर मंडल बांग्लादेश ले जाकर बिक्री करता है और बिक्री से प्राप्त रकम का आपस में सभी लोग बंटवारा करते हैं। आरोपी बताया कि छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर, बलरामपुर, रायपुर तथा ओडिशा के बरगढ़, रायगड़ा, कर्नाटक में इसका तथा सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए हैं।
यहां चोरी की घटना को दिए थे अंजाम
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रायगढ़ में रहते हुए अपने साथी मोहम्मद रौनी शेख के साथ मिलकर करीब 6 महीना पहले नेतनागर से बाइक चोरी किया था। इसमें घूम-घूम कर बर्तन बेचने के बहाने रेकी करता था और करीब 3 माह पहले रौनी के साथ मिलकर फटहामुड़ा में जूटमिल में सुनसान जगह पर बने घर के बाहर से खड़ी अवेंजर बाइक को चोरी किया। वहीं उसे रातों रात लेकर ओडिशा तरफ जा रहे थे और रास्ते में बाइक बंद होने से बाइक को पुसौर के एक गांव में छिपाकर भाग गए थे।
फरार आरोपी की चल रही पतासाजी
आरोपी बताया कि पिछले दिनों रायगढ़ में बड़ी चोरी के लिए अपने दो साथी मोहम्मद रौनी शेख और शेख बाबू को बुलाया था जो रायपुर से ट्रेन में रायगढ़ आए थे, जिनको लेने रायगढ़ रेलवे स्टेशन गया था पर उनसे मुलाकात नहीं हुआ वे लोग स्टेशन पर पुलिस चेकिंग को देखकर भाग गए थे। आरोपी मोहम्मद आरिफ शेख से नेतनागर से चोरी किया हुआ बाइक जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। दोनों ही बाइक चोरी में शामिल आरोपी मोह. रौनी शेख फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Hindi News / Raigarh / रहे सावधान : फेरी के बहाने करते थे चोरी और बंगलादेश में खपाते थे सामान

ट्रेंडिंग वीडियो