रायगढ़

सांप ने डसा तो गुस्से में युवक ने लिया बदला, दांत से करैत का सिर काटकर किया अलग और खा गया

Snake Bite: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक युवक को सांप द्वारा डंसे जाने के बाद इतना गुस्सा आया कि जहरीले सांप का सिर काटकर खा गया।

रायगढ़Jun 25, 2021 / 09:24 am

Ashish Gupta

सांप ने डसा तो गुस्से में युवक ने लिया बदला, दांत से करैत का सिर काटकर किया अलग और खा गया

रायगढ़. जहरीले सांप को देखने के बाद जहां लोग भयभीत हो जाते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक युवक को सांप द्वारा डंसे जाने के बाद इतना गुस्सा आया कि जहरीले सांप का सिर काटकर खा गया।
इसके कुछ देर बाद युवक की तबियत बिगड़ने लगी। जिससे आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया। फिलहाल डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है। दरअसल, घर में सफाई के दौरान सांप निकला, युवक उसे पकड़कर स्टंट दिखाने लगा। तभी सांप ने उसे डस लिया। सांप के डसने से उस युवक को गुस्सा आ गया और सांप का सिर काटकर निगल गया।

यह भी पढ़ें: ASI का ट्रांसपोर्टर्स से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, SP ने किया सस्पेंड, देखें VIDEO

जानकारी के अनुसार, धरमजयगढ़ क्षेत्र के ओंगना गांव निवासी सनी देओल राठिया के घर में साफ-सफाई का काम चल रहा था। इसी दौरान जहरीला करैत सांप निकल आया। सांप देखकर घर वाले वालों ने उसे पीट-पीट कर मारने का प्रयास किया। घर वालों ने सांप मरा समझ दफना दिया। कुछ देर बाद सनी पहुंचा तो उसे घर वालों से सांप के बारे पता चला। इस पर उसने दफनाए गए सांप को बाहर निकाला और हाथ में पकड़ कर स्टंट दिखाने लगा।

यह भी पढ़ें: जान बचाने पेड़ पर चढ़ गई महिला लेकिन भालुओं ने खींचकर नीचे उतारा और मार डाला

जिस सांप को घर वाले मरा समझ दफना दिए थे, दरअसल वह जिंदा था। इसी दौरान सनी देओल जब सांप को लेकर स्टंट दिखा रहा था, तभी करैत ने उसे डस लिया। इस पर युवक गुस्से से भड़क गया और जहरीले करैत का सिर काटकर अलग किया और निगल गया। थोड़ी देर बाद युवक की तबियत खराब होने लगी। जिससे आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया।

यह भी पढ़ें: सत्ता के नशे में चूर कांग्रेसी नेता ने ट्रैफिक पुलिस को दिखाया रौब, पकड़ा कॉलर, कहा- जानते नहीं मैं कौन हूं

बता दें की मानसून (Monsoon) आते ही छत्तीसगढ़ में गांव से लेकर शहरों तक में सांपों का खतरा मंडराने लगा है। बारिश के बाद जमीन के अंदर बिल बनाकर रहने वाले सांप बाहर आ जाते हैं। बिल में पानी भर जाने के बाद सांप रहवासी क्षेत्रों में प्रवेश करने लगते हैं। करैत भारत में पाए जाने वाले 4 सबसे जहरीले सांपों में से एक है। करैत रात अंधेरे में निकलता है। इसी वजह से ज्यादातर नींद के दौरान इसके काटने का पता भी नहीं चलता है। बहुत हल्का दर्द होने से कई बार नींद में ही मौत जाती है।

Hindi News / Raigarh / सांप ने डसा तो गुस्से में युवक ने लिया बदला, दांत से करैत का सिर काटकर किया अलग और खा गया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.