scriptRaigrah News: खाना नहीं बनाने की बात पर पति ने ली बीवी की जान, पहले डंडे से पीटा फिर…बेटे ने भेजा जेल | Angry husband kills wife for not cooking food Crime news | Patrika News
रायगढ़

Raigrah News: खाना नहीं बनाने की बात पर पति ने ली बीवी की जान, पहले डंडे से पीटा फिर…बेटे ने भेजा जेल

Raigarh Crime News: खाना नहीं पकाने से नाराज ग्रामीण ने अपनी पत्नी को डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार रिमांड पर भेज दिया है।

रायगढ़Feb 19, 2024 / 01:17 pm

Khyati Parihar

husband_killed_wife_in_raigarh.jpg
Chhattisgarh Crime News: खाना नहीं पकाने से नाराज ग्रामीण ने अपनी पत्नी को डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार रिमांड पर भेज दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पाकरगांव के जूनापारा निवासी दुरपति सिदार पति बलराम सिदार (42) शनिवार शाम को खाना नहीं पकाई थी। जिससे बलराम घर पहुंचा तो खाना पकाने की बात को लेकर पत्नी से विवाद करने लगा। इस दौरान पति-पत्नी ही घर में थे और उसका बेटा सरोज सिदार अपनी बाड़ी में लगे प्याज फसल में पानी सिंचाई कर रहा था, जिससे दोनों की आवाज सुनकर घर गया तो देखा कि उसका पिता बलराम सिदार उसकी मां से मारपीट कर रहा था। जिससे वह बीच-बचाव के लिए गया तो बलराम सिदार उसे भी मारने के लिए दौड़ाया, जिससे वह भाग निकला।
यह भी पढ़ें

दर्दनाक! चालू कन्वेयर बेल्ट मे फंसकर मजदूर की मौत, शरीर का हुआ ऐसा हाल…देखकर रो पड़ा परिवार

थोड़ी देर बाद सरोज सिदार घर पहुंचा तो देखा कि उसकी मां कमरे में लहूलुहान हालत में पड़ी थी, जिसके सिर, कनपट्टी पर चोट का निशान था और उसका पिता बलराम सिदार घर से फरार था। जिससे उसने घटना की सूचना लैलूंगा थाना में दिया, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया और थाना प्रभारी राजेश जांगडे़ अपने स्टाप के साथ आरोपी की तलाश में जुट गई। कुछ ही देर बाद आरोपी बलराम सिदार पिता स्व. ननकीराम सिदार (45 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ किया गया तो उसने बताया कि खाना नहीं पकाने की बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था, जिससे उसने डंडे से उसके सिर, कनपटी सहित अन्य जगह प्राणघातक हमला कर घायल किया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। ऐसे में पुलिस ने मृतिका के पुत्र सरोज सिदार के रिपोर्ट पर आरोपी बलराम सिदार पर हत्या का अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा है। साथ ही पुलिस मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दी।
कुछ ही देर बाद आरोपी गिरफ्तार

Murder News: पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो तत्काल इसकी सूचना एसपी दिव्यांग कुमार पटेल को दिया गया। पुलिस अधीक्षक दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा व एसडीओपी दीपक मिश्रा के निर्देशन में आरोपी की पतासाजी शुरू की गई, जिसमें लैलूंगा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगडे़, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक परमेश्वर नाथ सिंह, महिला आरक्षक अनिरा लकड़ा की अहम भूमिका रही।

Hindi News / Raigarh / Raigrah News: खाना नहीं बनाने की बात पर पति ने ली बीवी की जान, पहले डंडे से पीटा फिर…बेटे ने भेजा जेल

ट्रेंडिंग वीडियो