अग्निवीर भर्ती रैली के लिए जिला प्रशासन पखवाड़े भर पूर्व से ही पूरी व्यवस्था करने का दावा कर रही है, लेकिन पहले दिन रात में अव्यवस्थाएं देखने को मिली। केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड में आए कुछ अभ्यर्थियों को पैदल ही रात के करीब 11 बजे स्टेडियम की ओर जाते देखा गया। वहीं चक्रपथ में भी कई अभ्यर्थियों को पैदल जाते हुए देखा गया।
यह भी पढ़ें
Agniveer Recruitment: 15 District Participants will be Part of Agniveer Recruitment
Agniveer Recruitment: वाहन सुविधा का कोई अता-पता नहीं
Agniveer Recruitment: अभ्यर्थियों से जब वाहन सुविधा के बारे में पूछा गया तो उन्होने वाहन की जानकारी न होना बताए। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि स्टेशन में इसकी कोई जानकारी नहीं होने के कारण हम पैदल ही जा रहे हैं। वहीं देर रात में कुछ युवकों को कचरा गाड़ी में खड़े होकर स्टेडियम पहुंचने का वीडियो वायरल हुआ है। इधर निगम के अधिकारियों का कहना था कि अभ्यर्थियों को स्टेडियम पहुंचाने के लिए 4 वाहनों की व्यवस्था की थी। सारंगढ़ बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन में 1-1 बस व केवड़ा बस स्टैंड में 2 बस की व्यवस्था की गई थी। उक्त वाहन जब बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन से अभ्यर्थियों को लेकर रवाना होती थी और इस बीच दूसरी ट्रेन या बस आने पर उसमें आने वाले अभ्यर्थियों को बस सेवा की जानकारी देने वाला वहां कोई नहीं होता था।