रायगढ़

चार बड़ी फर्मों में जब धड़धड़ाते घुसे आयकर की टीम तो व्यवसायियों में मचा हड़कंप

– इस कार्रवाई के लिए आयकर विभाग की टीम में बाहर के अधिकारी भी शामिल

रायगढ़Nov 22, 2018 / 09:10 pm

Shiv Singh

जिले की चार बड़ी फर्मों में आयकर टीम की दी दबिश, व्यवसायियों में मचा हड़कंप

रायगढ़. चुनाव खत्म होने के ठीक बाद आयकर की टीमों ने रायगढ़ की चार बड़ी फर्मों में छापामार कार्रवाई कर व्यापारियों में हड़कंप मचा दिया है। यह कार्रवाई तीन सराफा व्यवसायी व एक रोलिंग मिल व्यवसायी के यहां हुई है। विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। प्रदेश सहित जिले में चुनाव समाप्त हो गया है। ऐसे में अब विभिन्न विभागों के विभागीय कार्य भी गति पकडऩे लगी है। ऐसे में अब आयकर विभाग भी सक्रिय हो गया है। आयकर ऐसे लोगों को टारगेट कर रहा है, जिन पर कम आय बताकर टैक्स चोरी करने का संदेह है। इस बात को लेकर सर्वे अभियान भी शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार शहर के नेतराम लखीराम ज्वेलर्स व एनआर ज्वेलर्स के साथ राम भगत लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स फर्म में आयकर विभाग ने दबिश दी है। आयकर विभाग की टीम संबंधित फर्मों पर सुबह करीब ११ बजे दबिश दी। इसके बाद से दस्तावेजों की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के लिए आयकर विभाग की टीम में बाहर के अधिकारी भी शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान टीम अधिकारी मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। हालांकि कुछ कर्मचारी नाम नहीं छापने की शर्त पर यह कह रहे है कि यह विभागीय सर्वे हैं। वहीं यह बताया जा रहा है कि विभाग की यह कार्रवाई देर रात तक पूरी नहीं हो सकी थी। ऐसे में यह विभागीय कार्रवाई शुक्रवार को भी चलेगी।
यह भी पढ़ें
Photo Gallery : मतदान के बाद इस तरह रहा दिग्गजों का पहला दिन, किसी ने किया जोड़-घटाव तो किसी ने किया हवन-पूजन

मौजूदा समय में विभाग ने यह कार्रवाई चार फर्मों में की है। यह संभावना जताई जा रही है कि विभाग की नजर में और भी कई व्यवसायी हैं, जिनके यहां दबिश दी जा सकती है। इससे पहले भी आयकर विभाग के द्वारा इस तरह की कार्रवाई शहर के कई अन्य फर्मों में की जा चुकी है।

Hindi News / Raigarh / चार बड़ी फर्मों में जब धड़धड़ाते घुसे आयकर की टीम तो व्यवसायियों में मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.