scriptपांच चोरों ने मिलकर चुराया ये सामान, फिर कुछ दिन बाद एक चोर ने चार दोस्तों को धोखा देते हुए चोरी के सामान की फिर कर ली चोरी | Accused arrested | Patrika News
रायगढ़

पांच चोरों ने मिलकर चुराया ये सामान, फिर कुछ दिन बाद एक चोर ने चार दोस्तों को धोखा देते हुए चोरी के सामान की फिर कर ली चोरी

-प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने कुछ संदेहियों को पकड़ा इसके बाद सभी आरोपियों का नाम उजागर होता गया

रायगढ़Oct 04, 2018 / 05:52 pm

Shiv Singh

पांच चोरों ने मिलकर चुराया ये सामान, फिर कुछ दिन बाद एक चोर ने चार दोस्तों को धोखा देते हुए चोरी के सामान की फिर कर ली चोरी

पांच चोरों ने मिलकर चुराया ये सामान, फिर कुछ दिन बाद एक चोर ने चार दोस्तों को धोखा देते हुए चोरी के सामान की फिर कर ली चोरी

रायगढ़ पांच चोरों ने मिलकर एक व्यक्ति के बाड़ी से बोर पंप व वायर को चुरा लिया। इसके बाद उसे छिपाने के लिए गांव के तालाब में फेंक दिया। इसके कुछ दिन बाद एक चोर ने अपने चार दोस्तों को धोखा देते हुए तालाब से उस सामान को चुराकर एक युवक के बाड़ी स्थित कमरे में छिपा दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने कुछ संदेहियों को पकड़ा इसके बाद सभी आरोपियों का नाम उजागर होता गया। इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
घटना पुसौर थाना क्षेत्र की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो महीना पहले ठाकुरपाली निवासी रससागर प्रधान के बाड़ी स्थित बोर पंप व वायर को किसी अज्ञात चोर ने चुरा लिया था। जिसकी तलाश रससागर अपने स्तर से कर रहा था। इस बीच उसे पता चला कि गांव के जलंधर गुप्ता व अजय यादव ने उसके बोर पंप को चुराया है। ऐसे में उसने इसकी शिकायत थाने में की और दोनों संदेहियों का नाम भी पुलिस को बताया। फिर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ किया तो आरोपियों ने अपना जुर्मु कुबुलते हुए घटना और अपने साथियों के बारे में पुलिस को बताया।
यह भी पढ़ें
नहीं पटाया 61 हजार का बिजली बिल तो विभाग ने काटा कनेक्शन, फिर चोरी की बिजली से रोशन कर रहा था घर, हुई सजा

पुलिस ने बताया कि 09 अगस्त की रात्रि जलंधर गुप्ता, अजय यादव, धनंजय सिदार, कृष्णा सिदार, पिंटू उर्फ अनिल सेठ ने मिलकर प्लान बनाया और रससागर के बाड़ी स्थित बोर पंप व वायर को पार कर दिया। इसके बाद उसे छिपाने के उद्देश्य से गांव के जालीम तालाब में फेंक दिया वहीं उसे बेचने के लिए ग्राहक की पतासाजी शुरू हो गई।

जलंधर ने चुराया चोरी का सामान
पुलिस ने बताया कि जलंधर बदमाश किश्म का युवक है। उसने अपने ही साथियों को धोखा देते हुए चोरी के सामान को तालाब से चुराकर उसे राधेश्याम भोय के बाड़ी स्थित कमरे में छुपा दिया। जब पुलिस ने राधेश्याम भोय के बाड़ी स्थित कमरे की तलाश ली तो वहां खाली वायर मिला। वहीं बोर नहीं मिला। इस पर राधेश्याम ने पुलिस से कहा कि उसे इस बारे में कुछ नहीं पता। जलंधर ने पैरा लेने की बात कहते हुए उससे उसके घर की चाबी मांगी थी और इसी बीच उसने चोरी के सामान को यहां छिपा दिया होगा। फिलहाल पुलिस ने वायर को जब्त करते हुए पांचों आरोपियों को रिमांड में जेल भेज दिया है।

Hindi News/ Raigarh / पांच चोरों ने मिलकर चुराया ये सामान, फिर कुछ दिन बाद एक चोर ने चार दोस्तों को धोखा देते हुए चोरी के सामान की फिर कर ली चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो