रायगढ़

इलेक्ट्रिक रॉड से ट्रेन में युवक कर रहा था पानी गरम, RPF ने पकड़कर रेलवे कोर्ट में किया पेश

CG News: रायगढ़ जिले में हावड़ा-अहमदाबाद ट्रेन में जांच के दौरान पेंट्रीकार कर्मचारी एमरसन राड से पानी गर्म कर रहा था, जिसे आरपीएफ ने पकड़कर रेलवे कोर्ट में पेश किया है।

रायगढ़Jan 11, 2025 / 01:40 pm

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हावड़ा-अहमदाबाद ट्रेन में जांच के दौरान पेंट्रीकार कर्मचारी एमरसन राड से पानी गर्म कर रहा था, जिसे आरपीएफ ने पकड़कर रेलवे कोर्ट में पेश किया है। इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि 8 जनवरी को ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा -अहमदाबाद सुपर फास्ट ट्रेन रायगढ़ स्टेशन में सुबह 10.15 बजे पहुंची तो स्पेशल टास्क टीम ने ट्रेन की जांच की।
यह भी पढ़ें

CG News: रायपुर के साइंस कॉलेज में होगा सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन, लोगों में बना गजब का उत्साह…

ट्रेन में कर रहा था पानी गरम

इस दौरान पेंट्रीकार के कर्मचारी एमरसन इलेक्ट्रिक रॉड से पानी गर्म कर रहा था। पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह राड पेंट्रीकार मैनेजर का है। आरपीएफ जवानों ने बताया कि एमरसन इलेक्ट्रिक रॉड चालू करने पर बहुत ज्यादा बिजली खपत होती है। इससे शार्ट-सर्किट का खतरा रहता है। इसको ध्यान में रखते हुए टास्क टीम ने आरोपी रुद्र प्रताप सिंह राजावत पिता गोरेलाल राजावात (29 वर्ष) ग्राम भजाई, थाना उमरी, जिला भिंड मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर रायगढ़ पोस्ट को सौंपा दिया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि एमरसन इलेक्ट्रिक रॉड पेंट्रीकार में उपयोग के लिए रखा था। जिसे आरपीएफ द्वरा रॉड को जब्त करते हुए धारा 153 रेल अधिनियम के तहत मामल दर्ज कर उसे गुरुवार को बिलासपुर रेलवे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raigarh / इलेक्ट्रिक रॉड से ट्रेन में युवक कर रहा था पानी गरम, RPF ने पकड़कर रेलवे कोर्ट में किया पेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.