रायगढ़

CG Fraud: राह चलती महिला से 8 लाख के जेवरात की ठगी, प्रसाद लेने के बहाने उतरवा लिए गहने

CG Fraud: ऐसे में उक्त महिला को युवकों ने सुभाष चौक में नई खुली ड्राइफ्रुट की दुकान की तरफ ले गए और बीच में ही महिला के गले से सोने की चेन, 2 सोने की चूिड़यां और 3 सोने की अंगूठी उतरवा लिए।

रायगढ़Dec 31, 2024 / 10:48 am

Love Sonkar

CG Fraud

CG Fraud: सोमवार की दोपहर में बीच बाजार में राह चलते एक महिला को दो अज्ञात युवकों ने अपनी बातों में उलझाकर करीब 8 लाख रुपए के 10 तोला सोने के जेवरात की ठगी कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
यह भी पढ़ें: CG Fraud News: रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा, युवक से साढ़े पांच लाख की गई ठगी, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के कोतवाली थाना क्षेत्र के शहर के एमजी रोड स्थित अग्रवाल भोजनालय के यहां की महिला संजना अग्रवाल सोमवार को दोपहर में किसी कार्य से सुभाष चौक की ओर गई थी। इस दौरान मुख्य मार्ग में उसे दो युवक मिले, जिन्होंने उसे किसी डाक्टर रेखा अग्रवाल का पता पूछा, ऐसे में पीड़ित महिला ने अनभिज्ञता जाहिर करने लगी, इससे दोनों युवकों ने अपनी बातों में उलझा रखा था इस बीच प्रसाद लेने-देन की बात शुरू की।
ऐसे में उक्त महिला को युवकों ने सुभाष चौक में नई खुली ड्राइफ्रुट की दुकान की तरफ ले गए और बीच में ही महिला के गले से सोने की चेन, 2 सोने की चूिड़यां और 3 सोने की अंगूठी उतरवा लिए, ऐसे में जब तक पीड़ित महिला कुछ समझ पाती कि दोनों युवक वहां से भाग निकले। ऐसे में जब युवक वहां से निकल गए तो महिला को ठगी का अहसास हुआ। जिससे उसने अपने परिजनों को सूचना दी।
जिससे परिजन मौके पर पहुंचे और तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचित किया। ऐसे में कोतवाली थाना के इंगेश्वर यादव, ऐनू देवांगन व साइबर सेल से राजेश पटेल मौके पर पहुंचे और महिला से पूछ-ताछ कर फरार हुए युवकों की हुलिया जानने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिला। ऐसे में महिला ने थाना में अज्ञात युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कराई है।

Hindi News / Raigarh / CG Fraud: राह चलती महिला से 8 लाख के जेवरात की ठगी, प्रसाद लेने के बहाने उतरवा लिए गहने

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.