रायगढ़

रायगढ़ में बड़ी वारदात: 6 बदमाशों ने बैंक में की 5 करोड़ की डकैती, मैनेजर पर चाकू से किया हमला, दहशत में आए लोग

bank robbery in CG : जिले में बड़ी घटना हुई है। 6 बदमाशों ने मिलकर एक्सिस बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम दिया है।

रायगढ़Sep 19, 2023 / 04:09 pm

Aakash Dwivedi

रायगढ़. जिले में बड़ी घटना हुई है। 6 बदमाशों ने मिलकर एक्सिस बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक तकरीबन 8 बजे 5 से 6 हथियार बंद लोग बैंक में दाखिल हुए। जिसके बाद बदमाशों ने मैनेजर पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। इससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए।
यह भी पढें : 26 वर्षीय युवती का इस हालत में वायरल हुआ वीडियो, whatsapp से पहुंचा लोगों तक, थाने में केस दर्ज

उसके बाद बदमाशों ने बैंक में आए ग्राहकों को कमरे में बंद कर दिया। फिर 5 करोड़ की डकैती कर वहां से फरार हो गए। घटना के बाद मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस में रिपोर्ट की गई है। मामला कोतवाली थाने का है।
यह भी पढें : चुनावी साल में इस नगर निगम को मिलेगी 68 करोड़ की सौगात, सीएम बघेल करेंगे 49 विकास कार्यों का लोकार्पण

पुलिस को दी गई सूचना
जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि बैंक से कितनी रकम गायब हुई है, ये अभी कहा नहीं जा सकता। लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि लगभग पांच करोड़ रुपए की डकैती हुई है।

Hindi News / Raigarh / रायगढ़ में बड़ी वारदात: 6 बदमाशों ने बैंक में की 5 करोड़ की डकैती, मैनेजर पर चाकू से किया हमला, दहशत में आए लोग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.