रायगढ़

39th Chakradhar Ceremony: हेमा मालिनी ने की विष्णुदेव सरकार की तारीफ, कहा- छत्तीसगढ़ में विकास दिखने लगा…

39th Chakradhar Ceremony: रायगढ़ में आयोजित किए जा रहे 39वें चक्रधर समारोह में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक दिखेगी। समारोह में देश के ख्यातिलब्ध कलाकार शास्त्रीय नृत्य और लोक संगीत की प्रस्तुति देंगे। वहीं अभिनेत्री हेमा मालिनी रायगढ़ पहुंच चुकी हैं।

रायगढ़Sep 07, 2024 / 05:33 pm

Laxmi Vishwakarma

39th Chakradhar Ceremony: मथुरा से बीजेपी सांसद और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी रायगढ़ पहुंच चुकी हैं। वे शनिवार को चक्रधर समारोह में भरतनाट्यम में नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देंगी। इस दौरान हेमा मालिनी ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी और सीएम विष्णुदेव साय सरकार की प्रसंशा की और कहा छत्तीसगढ़ में विकास दिखने लगा है।

39th Chakradhar Ceremony: छत्तीसगढ़ में विकास दिखने लगा

इसके साथ ही फिल्मों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही फिल्मों में अश्लीलता परोसी जा रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है। (39th Chakradhar Ceremony) मोदी जी भी छत्तीसगढ़ के विकास के लिए पर्याप्त फंड उपलब्ध करा रहे हैं। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में विकास दिखने लगा है। सीएम विष्णु साय भी प्रदेश में अच्छा काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए सुनहरा अवसर, ऐसे शुरू करें खुद का काम… सरकार कर रही मदद

खास तौर पर बस्तर क्षेत्र में आदिवासियों के विकास के लिए अच्छा काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी शुरुआत नृत्य से हुई। इसी वजह से फिल्मों में भी आना हुआ और अब राजनीति में जाकर लोगों की सेवा कर रही है। मथुरा की सांसद होने के नाते उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र के विकास की है।
बता दें कि रायगढ़ में आयोजित किए जा रहे 39वें चक्रधर समारोह में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक दिखेगी। (39th Chakradhar Ceremony) समारोह में देश के ख्यातिलब्ध कलाकार शास्त्रीय नृत्य और लोक संगीत की प्रस्तुति देंगे। समारोह में भरतनाट्यम, कथक, कुचिपुड़ी, मोहिनीअट्टम, मणिपुरी नृत्य के साथ-साथ असमिया नृत्य, ओडिशी, मणिपुरी नृत्य विधाओं की मनमोहक प्रस्तुति होगी।

इस बार पहले से बड़ी है व्यवस्था

39th Chakradhar Ceremony: चक्रधर समारोह के 10 दिवसीय आयोजन में स्थानीय कलाकारों से लेकर राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के कुल 62 इवेंट आयोजित होंगे, जिसमें नृत्य और वादन की विभिन्न विधाओं के साथ गायन और कवि सम्मेलन के कार्यक्रम शामिल हैं। चक्रधर समारोह के लिए मंच और पंडाल तैयार हो चुके हैं। यहां करीब 29 हजार स्क्वायर फीट की बैठक व्यवस्था बनाई गई है। मुख्य डोम पहले की तुलना में बड़ा बनाया गया है।

Hindi News / Raigarh / 39th Chakradhar Ceremony: हेमा मालिनी ने की विष्णुदेव सरकार की तारीफ, कहा- छत्तीसगढ़ में विकास दिखने लगा…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.