निर्वाचन आयोग के नियमानुसार चुनाव में खड़े प्रत्याशी को संबंधित क्षेत्र में कुल मतदान के 6 भाग में से एक भाग मिलना चाहिए रहता है, लेकिन 24 दिसंबर को जारी परिणाम में गौर किया जाए तो अधिकांश वार्ड में कई प्रत्याशी ऐसे हैं जिनको कुल मतदान के 6 हिस्से का एक भाग नहीं मिल पाया है। अब ऐसे प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है। इसमें कुछ वार्ड ऐसे भी शामिल हैं जहां दलीय प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है।
अब प्रत्याशी पहुंच रहे हैं कलेक्टोरेट
चुनाव मैदान में उतरने के लिए प्रत्याशियों को शुल्क जमा करना होता है। अब ऐसे प्रत्याशी जो चुनाव में हार गए हैं और अपनी जमानत बचा लिए हैं। ऐसे प्रत्याशी जमानत राशि वापस लेने के लिए कलक्टोरेट पहुंच रहे हैं और जिनको पता है कि उनकी जमानत जब्त हो चुकी ऐसे प्रत्याशी शांत बैठे हुए हैं क्योंकि उनको पता है कि जमानत वापसी की प्रक्रिया का कोई फायदा नहीं है। यह सोच कर वे जमानत की रकम लेने भी नहीं जा रहे हैं।
चुनाव मैदान में उतरने के लिए प्रत्याशियों को शुल्क जमा करना होता है। अब ऐसे प्रत्याशी जो चुनाव में हार गए हैं और अपनी जमानत बचा लिए हैं। ऐसे प्रत्याशी जमानत राशि वापस लेने के लिए कलक्टोरेट पहुंच रहे हैं और जिनको पता है कि उनकी जमानत जब्त हो चुकी ऐसे प्रत्याशी शांत बैठे हुए हैं क्योंकि उनको पता है कि जमानत वापसी की प्रक्रिया का कोई फायदा नहीं है। यह सोच कर वे जमानत की रकम लेने भी नहीं जा रहे हैं।
कई वार्डों में पार्टी की भी जमानत हुई जब्त
वार्ड नंबर 3 में कुल मतदान की संख्या 1599 में है। इस हिसाब से यहां खड़े प्रत्याशी को 266 वोट मिलना चाहिए जमानत बचाने के लिए यहां तीन प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें से बसपा प्रत्याशी को 122 वोट मिला है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 2 में 2003 मत पड़े हैं जिसके 6 में से एक भाग 333 होता है, लेकिन यहां पर निर्दलीय को 16 व 30 और कांग्रेस को 331 वोट मिले हैं।
वार्ड नंबर 3 में कुल मतदान की संख्या 1599 में है। इस हिसाब से यहां खड़े प्रत्याशी को 266 वोट मिलना चाहिए जमानत बचाने के लिए यहां तीन प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें से बसपा प्रत्याशी को 122 वोट मिला है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 2 में 2003 मत पड़े हैं जिसके 6 में से एक भाग 333 होता है, लेकिन यहां पर निर्दलीय को 16 व 30 और कांग्रेस को 331 वोट मिले हैं।
Click & Read More Chhattisgarh News.