रायगढ़

गर्लफ्रेंड के कमरे में बनाया प्लान, फिर सब्बल से वार कर बुजुर्ग भाई-बहन को उतारा मौत के घाट, युवती समेत 3 गिरफ्तार

Murder Case: रायगढ़ जिले में बीते दिनों बुजुर्ग भाई-बहन की हत्या करने वाले दो आरोपियों के अलावा साक्ष्य छिपाने में सहयोग करने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

रायगढ़Jan 22, 2025 / 03:15 pm

Khyati Parihar

Raigarh Murder Case: रायगढ़ कोतवाली पुलिस ने पुरानी हटरी पर हुए बुजुर्ग महिला और उसके बड़े भाई की हत्या की मिस्ट्री को सुलझा ली है। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी युवक और साक्ष्य छिपाने में उनका सहयोग करने वाली एक युवती को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि बीते 12-13 जनवरी की रात शहर के पुरानी हटरी निवासी सीताराम जायसवाल उम्र 78 वर्ष और उसकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल उम्र 68 वर्ष का शव उनके घर के में मिला था। मृतक सीताराम के ममेरे भाई अशोक जायसवाल की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 103(1) बीएनएस का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की।
पुलिस टीम ने घटना स्थल एवं शहर के करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाला और दो आरोपी किशन शर्मा और अतुल डनसेना की स्पष्ट पहचान की। आरोपियों की धरपकड़ में तेज हुई पुलिस की गतिविधि को देखते हुए 18 दिसंबर को आरोपी किशन शर्मा अपनी मंगेतर दिव्या सारथी और आरोपी अतुल डनसेना के साथ गोंडवाना एक्सप्रेस से फरार हो गया था।
पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीमावर्ती जिलों और आरपीएफ को आरोपियों के फोटोग्रास साझा की। इससे झांसी आरपीएफ द्वारा आरोपियों को गोंडवाना एक्सप्रेस से नीचे उतारा। वहीं इसकी जानकारी रायगढ़ पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम झांसी पहुंची और पूछताछ की तो तीनों आरोपियों ने घटना की स्वीकार किया।
यह भी पढ़ें

Bhilai Murder Case: 4 युवकों ने मिलकर दिव्यांग को मार डाला… इस बात पर हुआ था विवाद, हत्याकांड सुन कांप उठेंगे आप

पहले बहन पर किया वार फिर वृद्ध की कर दी हत्या

अशोक और गीता के खाना खाकर जाने के बाद आरोपियों ने अन्नपूर्णा जायसवाल पर लोहे के सब्बल और्र ईंट से वार किया। अन्नपूर्णा की चीख सुनकर सीताराम बाहर निकला तो दोनों आरोपी सब्बल, ईट से उस पर भी वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों घर में रुपए तलाश किए। रुपए नहीं मिलने पर वापस बाहर आए और वापस दिव्या के घर पहुंचे और दिव्या को घटना की जानकारी दी।
इसके बाद शहर में पुलिस की हलचल देखकर 18 जनवरी को तीनों पुलिस से बचने ट्रेन से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से रेलवे स्टेशन पार्किंग में खड़ी हत्या में प्रयुक्त बाइक स्प्लेंडर प्लस व घटना समय पहने हुए कपड़ा, मास्क, ग्लव्स और 03 मोबाइल को जब्त किया गया है।

मध्य रात बाइक से पहुंचे थे मृतकों के घर

योजना के मुताबिक दोनों आरोपी ने मास्क और ग्लब्स खरीदे और एक लोहे का सब्बल को दिव्या के गृह ग्राम धनगांव (पुसौर) से लेकर आए। योजना के मुताबिक दोनों आरोपी 12 जनवरी की रात हीरापुर किराए मकान से बाइक में सवार होकर पुरानी हटरी पहुंचे। वहां बाइक खड़ी कर मध्य रात्रि सीताराम के घर के पास पहुंचे। कोई हलचल नहीं होने पर अतुल डनसेना दीवार फांद कर अंदर गया। दरवाजा खोला तब किशन दरवाजे से अंदर प्रवेश किया। अंदर 3-4 लोग जिसमें अशोक जायसवाल, सीताराम उसकी दोनों बहने मौजूद थे। तब दोनों आरोपी स्टोर रूम में छिप गए।

प्रेमिका के घर बनाया हत्या का प्लान

आरोपियों से मिली जानकारी अनुसार आरोपी किशन शर्मा को आशंका थी कि अशोक जायसवाल एक बड़ी रकम उसके ममेरे भाई सीताराम के घर हटरी पर छिपा कर रखा है। तब किशन ने परिवार के शगुन डेयरी में काम करने वाले अतुल डनसेना को हत्या कर रुपए चोरी करने का प्लान बताया। घटना के तीन दिन पहले प्रेमिका दिव्या सारथी के किराया मकान हीरापुर में तीनों हत्या और चोरी का प्लान बनाएं।

Hindi News / Raigarh / गर्लफ्रेंड के कमरे में बनाया प्लान, फिर सब्बल से वार कर बुजुर्ग भाई-बहन को उतारा मौत के घाट, युवती समेत 3 गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.