यह भी पढ़ें
Garbage: कहां हैं आयुक्त और महापौर, शहर में फैली है गंदगी बदबू से शहरवासी परेशान, बीमारी फैलने का खतरा
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 3 फरवरी को मेडिकल कॉलेज के पास रहने वाले रामकुमार खैरवार (41 साल) ने 2 फरवरी की शाम जूटमिल शराब भट्टी के पास से उसकी प्लेजर और 15 सौ रुपए को संजय भट्ट, प्रेम सारथी व उनका एक साथी लूटपाट कर भाग जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जूटमिल पुलिस ने संजय भट्ट, प्रेम सारथी व एक अन्य पर लूट का अपराध दर्ज किया। घटना के बाद से ही आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार थे। पुलिस मामले की पतासाजी कर रही थी। इस बीच मुखबिर सूचना पर फरार दो आरोपी संजय भट्ट और प्रेम सारथी को पुलिस टीम छापामार कर हिरासत में लिया, जो अपने साथी बिट्टू चौहान के साथ मिलकर जूटमिल शराब भट्टी के पास से लूटपाट करना स्वीकार किए। आरोपियों की निशानदेही पर लूटी हुई प्लेजर सीजी 13 पी-4198 व शेष रकम 440 बरामद किया।
यह भी पढ़ें